रफीगंज. रफीगंज थाना क्षेत्र में नकली नोटों के हो रहे धंधे का उस वक्त सुराग मिला, जब पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर 62 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किये. पुलिस ने यह कार्रवाई रफीगंज बस स्टैंड से की है. सूत्रों की माने तो ये जाली नोट एक ऑटो चालक के पास से बरामद किया गया है. फिलहाल उक्त चालक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने उसके पास से 62,000 रुपये के नकदी बरामद की जो 100 व 200 रुपये के नोटों में है. जांच में सभी नोट नकली पाये गये. प्रारंभिक पूछताछ में ऑटो चालक इस नकदी का ठोस स्रोत नहीं बता पा रहा है, जिससे संदेह और गहरा गया है. थानाध्यक्ष शंभू कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. वैसे सूचना पाकर एसडीपीओ टू चंदन कुमार भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ाई से पूछताछ की. वैसे पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह नकली नोट कहां से आये और इनकी सप्लाई कहां से की जा रही थी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं रफीगंज को नकली नोटों के कारोबार का नया ठिकाना तो नहीं बनाया जा रहा. इस मामले में ऑटो चालक के मोबाइल के कॉल डिटेल, उसके संपर्क व हालिया गतिविधियों को भी खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है