औरंगाबाद/गोह. देवकुंड थाना के सिरिस्ता कक्ष का खिड़की तोड़कर फरार हुए चार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कई संभावित ठिकानों पर पुलिस की अलग-अलग टीम ने छापेमारी की. समाचार प्रेषण तक एक भी आरोपित नहीं पकड़े जा सके है. वैसे इस मामले में एसपी अंबरीश राहुल ने दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया है. थाने से फरार आरोपितों के मामले की एसआइटी जांच करेगी और जांच के आधार पर रिपोर्ट एसपी को सौंपेगी. एसपी ने बताया कि घटना में हुई लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए जांच की जिम्मेदारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौपी गयी है. जांचोपरांत लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मचारी पर उचित कार्रवाई की जायेगी. इधर, सूत्रों से जानकारी मिली है कि थाने से फरार हुए आरोपितों के मामले में सख्त कार्रवाई हो सकती है. थानेदार के साथ-साथ चौकीदार व अन्य पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है. वैसे भी यह मामला लापरवाही से जुड़ा है.
चोरी के मामले में पकड़े गये थे चारों
देवकुंड थाना से फरार चार आरोपितों के मामले में दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास द्वारा मीडिया को जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार 31 जुलाई की रात देवकुंड थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि देवकुंड स्थित श्रावणी मेला के अवसर पर दो नाबालिग लड़कों द्वारा दुकान में सोये एक दुकानदार के गर्दन से सोने का लॉकेट काट लिया गया. ग्रामीणों द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया और पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों नाबालिगों को अपने अभिरक्षा में लेकर आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया. इसके बाद उनकी तलाशी ली गयी तो सोने का एक लॉकेट तथा अज्ञात बाइक की तीन सेट चाबी बरामद की गयी. इस संदर्भ में ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर देवकुंड थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. नाबालिग लड़कों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया व बताया कि दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर चोरी करते थे. देवकुंड थाना द्वारा घटना में संलिप्त अन्य दोनों व्यक्तियों को पकड़कर थाना पर पूछताछ के लिए लाया गया. तलाशी में चोरी का चार मोबाइल फोन बरामद किया गया. पकड़े गये चारों व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में थाना परिसर स्थित सिरिस्ता कक्ष में रखा गया, लेकिन चारों सिरिस्ता कक्ष की खिड़की को तोड़कर फरार हो गये. इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. औरंगाबाद पुलिस द्वारा फरार चारों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है