27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासनिक टीम पर पथराव, पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त

Aurangabad News: नगाईन में एक-एक कर लगभग 15 घरों पर चला बुलडोजर

गोह. गोह के नगाईन गांव में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के दौरान पहले तो माहौल सामान्य रहा, लेकिन बाद में हालात बेकाबू हो गये. लोगों ने पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की एक निजी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. हालात बिगड़ते देख प्रशासनिक अधिकारी मौके से गाड़ी छोड़कर भाग गये. जानकारी के अनुसार, प्रशासन ने एक सप्ताह पहले ही अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी कर दिया था. इसके बाद गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे पानी टंकी के पास बलि पासवान के घर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गयी. इसके बाद एक-एक कर लगभग 15 घरों पर बुलडोजर चला.

स्टे ऑर्डर के बाद भड़का जनाक्रोश

जैसे ही बुलडोजर अखिलेश शर्मा के घर तक पहुंचा, उन्होंने और चित्रसेन ओझा ने सीओ को कोर्ट का स्टे ऑर्डर दिखाया. इसके बाद प्रशासन ने आगे की कार्रवाई तत्काल रोक दी. इसी बीच स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस व प्रशासनिक टीम पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव शुरू होते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सीओ अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी और पुलिसकर्मियों को वहां से भागना पड़ा. पथराव में एक पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद जब सीओ अजय कुमार सिंह का पक्ष जानने की कोशिश की गयी, पर संपर्क नहीं हो सका.

नाराजगी : प्रशासन पर पक्षपात का आरोप

घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. कई ग्रामीणों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि बिना पूरी कानूनी प्रक्रिया के ही कार्रवाई की जा रही थी. वहीं जिनका घर तोड़ा गया, वे अपने परिवार समेत खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. पगाईन गांव में प्रशासन की ओर से की गयी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान अचानक हालात बिगड़ गये और प्रशासन को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. कोर्ट स्टे ऑर्डर, पथराव और अफरा-तफरी के बीच यह सवाल उठने लगा है कि क्या प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ यह कदम उठाया था. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव अभी भी बरकरार है. थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि प्रशासन द्वारा ले लाया गया एक निजी वाहन को पथराव में क्षतिग्रस्त किया गया है. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel