औरंगाबाद कार्यालय. जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में एक व देव मोड़ स्थित श्रीभागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज में एक कार्यक्रम आयोजित कर बीएड सत्र 2025-27 प्रथम वर्ष में नामांकित प्रशिक्षुओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जानकारी दी गयी. संस्थान के निदेशक अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत वर्ष 2015-16 में हुई. राज्य सरकार की इस योजना से उच्च, उच्चतर एवं तकनीकी शिक्षा में सुधार हुआ है. पहले की तुलना में इंटर के बाद पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों की संख्या में कमी आयी है. अब ज्यादा संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पढ़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा वित्त की व्यवस्था कर दी गयी है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का संबंध गरीब, अमीर, जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी को शिक्षा का अवसर प्रदान करना है. ऐसे छात्र-छात्राएं जो फीस भरने में असमर्थ होते हैं उनके लिए पाठ्यक्रम के मानदंड के अनुसार फी, कॉपी, किताब, रहने-खाने आदि के लिए प्रारंभिक वित्तीय सहायता मिल जाती है. पाठ्यक्रम पूरा करने के उपरांत छात्र-छात्राओं को एक वर्ष की समयावधि मिलती है. नौकरी, पेशा में आने के बाद मासिक किस्त पर जमा करने की सुविधा सरकार द्वारा प्रदान की गयी है. इस अवसर पर श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव एवं विभागाध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने भी प्रशिक्षुओं को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की सामान्य जानकारी प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है