औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव स्थित नहर से 95 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद हुआ है. उसकी पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बरवाडीह गांव निवासी दुखी सिंह के रूप में हुई है. घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर वृद्ध का शव बरामद किया गया. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि दुखी सिंह रविवार को घर से गांव के ही मंदिर में दर्शन करने गये थे. मंदिर में दर्शन करने जाते समय उनका पैर फिसल गया, जिससे वे नहर में गिर गये. नहर में पानी अधिक होने के कारण तेज धार में बहकर लापता हो गये. जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे, तो परिजन खोजबीन शुरू हुई. खोजबीन करते-करते उनथु गांव स्थित नहर के समीप पहुंचे. इसके बाद नहर विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर पानी कम कराया गया. नहर में पानी कम होने के बाद सोमवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप शव बरामद हुआ. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मुफस्सिल थाने की पुलिस सूचना दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूर पूछताछ के उपरांत पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर जिला पार्षद सह राजद नेता अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होने परिजनों को आपदा राहत के तहत मिलनेवाली मुआवजा राशि दिलाने की बात कही है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है