Aurangabad News: औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र के काली स्थान घाट की ओर सोन नदी में नहाने के दौरान दो किशोर अचानक गहरे पानी में समा गए. एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है,जबकि दूसरे की तलाश जारी है. 16 वर्षीय रवि कुमार का शव नदी से निकाल लिया गया है ,जबकि 17 वर्षीय पवन कुमार की तलाश की जा रही है.
सोन नदी के गहरे पानी में चले गए
दोंनो बच्चे वार्ड संख्या सात के पार्षद राजू राम के परिवार से हैं.प्राप्त जानकारी के अनुसार,कादरी स्कूल रोड निवासी पार्षद राजू राम की चाची का निधन हो गया था.दाह-संस्कार के लिए ये लोग सोन नदी काली घाट पर गए थे. दोनों किशोर नहाने के दौरान सोन नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. उन्हें बचाने के लिए जितेंद्र राम और शंकर कुमार ने भी नदी में छलांग लगा दी. लेकिन, ये भी डूबने लगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 4 जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, 15 जिलों में IMD का अलर्ट, ठनका और आंधी-तूफान की भी चेतवानी
बुलाया गया गोताखोर
वहां पर मौजूद विनय पासवान ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगा दिया और समय रहते जितेंद्र राम और शंकर कुमार को बाहर निकाल लिया गया, परंतु रवि और पवन को नहीं निकाला जा सका. घटना के सूचना मिलने के बाद पुलिस के डायल 112 की टीम और दाउदनगर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. संवाद भेजे जाने तक सोन नदी में डूबे एक और किशोर की तलाश की जा रही थी. गोताखोर को बुलाया गया था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, जीतन राम मांझी ने एक साथ राजद चीफ- तेजस्वी और मीसा को लपेटा