हसपुरा. प्रखंड के अहियापुर पंचायत अंतर्गत हैबसपुर गांव के वार्ड आठ में ग्रामीण जनता नल जल का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. हैबसपुर गांव के वार्ड आठ के पूर्व वार्ड सदस्य द्वारा नल जल के पानी की टंकी गलत जगह लगा दिया गया और सबमर्सिबल बह (पइन) में लगा दिया गया. आज स्थिति यह है कि हल्का बारिश में भी काफी जलजमाव हो जाता है और सबमर्सिबल सेट में पानी भर जाता है, जिसे नलजल में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है. इसकी शिकायत वार्ड प्रतिनिधि सोनू कुमार ने पीएचइडी के एसडीओ व जेई को सूचना दिया. मगर दोनों अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया गया. उनके द्वारा कोई सुधार अब तक नहीं किया गया. समाजसेवी कामता प्रसाद, संजय महतो, बसंत सिंह, रामप्रवेश साव, धर्मेंद्र नट, अखिलेश पाल, धनंजय रवानी, झपसी ठाकुर, रविंद्र महतो दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग नलजल का गंदा पानी पीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कहीं-कहीं पाइप भी डैमेज है. इसको भी बदलने की जरूरत है. ग्रामीण बताते हैं कि सरकार नल जल योजना पर मोटी रकम खर्च करती है, लेकिन लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है, जबकि सभी जगहों पर नल जल योजना के तहत शुद्ध पानी के लिए गहराई तक बोरिंग कराई गई है. बोरिंग तो करा दी गयी, लेकिन उसका मेंटेनेंस नहीं किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है