27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aurangabad News : जमीन विवाद में मारपीट के दौरान ट्रैक्टर से कुचलकर महिला की हत्या

Aurangabad News: छह कट्ठा जमीन के लिए दो पटीदारों के बीच झड़प, गांव में अफरा-तफरी, दोनों पक्षों से आठ जख्मी

औरंगाबाद ग्रामीण. नवीनगर प्रखंड के बड़ेम ओपी थाना क्षेत्र के रहरा गांव में छह कट्ठा जमीन के विवाद में ट्रैक्टर से कुचलकर 26 वर्षीय महिला की हत्या करने का मामला प्रकाश के आया है. इस दौरान दो पटीदारों के बीच हिंसक मारपीट में दोनों पक्ष से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतका की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी अखिलेश यादव की पत्नी गीता देवी के रूप में हुई है. पता चला कि 10 दिन पहले गीता अपने मायके रहरा गांव गयी थी और जमीन विवाद में उसकी हत्या हो गयी. घायलों में एक पक्ष से उक्त गांव निवासी मृतका गीता के पिता रामाश्रय यादव, राजेश यादव, राजेंद्र यादव व सुरेश यादव शामिल है. वहीं, दूसरे पक्ष से नारायण यादव, ओमप्रकाश यादव, मनोज यादव व बलि यादव शामिल है. घटना गुरुवार की सुबह की है. सदर अस्पताल में मृतका गीत का पोस्टमार्टम के दौरान परिजन सुरेश यादव ने बताया कि उसके पिता रामाश्रय यादव तीन भाई हैं. तीनों भाइयों काे छह-छह कट्ठा जमीन बंटवारे में मिला है. एक भाई श्यामलाल यादव अविवाहित है, जिसके कारण उन्होंने अपनी सारी जमीन नारायण यादव के नाम रजिस्ट्री कर दिया. इसके बाद रामाश्रय यादव के हिस्से में छह कट्ठा जमीन बचा. पता चला कि पटीदारों द्वारा छह कट्ठा जमीन को अपना बताते हुए हमेशा उस पर कब्जा किया जाता था. पहले कई बार पंचायत भी बुलाया गया था. आरोप है कि पटीदार पंचायत के भी फैसले को भी इनकार कर देते थे. दबंग प्रवृत्ति के होने के कारण अक्सर मारपीट करते थे.

घर बनाने के लिए मिट्टी भराई के बाद गुरुवार को पिलर खड़ा किया जा रहा था

गुरुवार की सुबह उसी जमीन पर मकान निर्माण के लिए मिट्टी भरा गया था. मिट्टी भराई के बाद गुरुवार को पिलर खड़ा किया जा रहा था. इस दौरान सभी लोग अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. इसी दौरान पाटीदार नारायण यादव, ओम प्रकाश यादव, मनीष यादव, बली यादव सहित अन्य लोग पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया. मौके पर ओम प्रकाश यादव ट्रैक्टर लेकर पहुंचा और जब गीता अपने परिजनों को बचाने गयी, तो ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले. दोनों पक्षों से आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, दूसरे पक्ष से जख्मी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि जिस जमीन पर पटीदारों द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा था, उस जमीन का केवाला हमारे पिता नारायण यादव के नाम से है. उसी जगह पर ओमप्रकाश अपने ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा था. जब नारायण यादव अपने परिजनों के साथ रामाश्रय यादव को पिलर खड़ा करने से मना करने पहुंचे, तो दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे से मारपीट के लिए उतारू हो गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले. इसी दौरान ओमप्रकाश अपनी जान बचाते हुए ट्रैक्टर लेकर भाग रहा था, तभी गीता उसकी ट्रैक्टर की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि मृतका गीता के परिजनों ने मारपीट के दौरान प्लानिंग के तहत गीता की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

लड़ाई-झगड़े को लेकर पहले भी स्थानीय थाने में दिया गया था आवेदन

मृतका गीता के परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद से संबंधित लड़ाई-झगड़े को लेकर पहले भी स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया था. समझौते के बाद मुखिया व सरपंच को जमीन का कागजात दिखाना था, लेकिन कागजात दिखाने से पहले ही पटीदारों ने मारपीट की, जिसमें गीता की मौत हो गयी. बाकी अन्य लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति रही. सभी घायलों को सीएचसी बारुण पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने गीता को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. फिलहाल सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

2018 में गीता की शादी देवरिया गांव में अखिलेश यादव से हुई थी

इधर, घटना की सूचना पर बड़ेम ओपी थाना की पुलिस रहरा गांव पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस की निगरानी में ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है. इसके बाद बड़ेम ओपी थाना की पुलिस मृतका गीता के शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने को बताया कि वर्ष 2018 में गीता की शादी नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में अखिलेश यादव के साथ हुई थी. 10 दिन पहले वह अपने मायके वालों से मुलाकात करने रहरा गांव गयी थी. मृतका के एक बेटा व एक बेटी है. उसकी एक दो माह का मासूम बेटी भी गोद में है, लेकिन पटीदारों ने मासूम की मासूमियत को भी नहीं समझा और ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष सिमरन कुमारी ने बताया कि रहरा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट की घटना घटित हुई है. एक महिला की मौत भी हुई है. कुछ लोग जख्मी भी हुए है. सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल भी किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel