23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक के चकमे से ऑटो हुआ अनियंत्रित, गिरकर दो घायल

देव-अंबा मुख्य पथ में देव थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मोड़ के समीप बाइक के चकमे से एक ऑटो अनियंत्रित हो गया, जिससे ऑटो पर सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये

औरंगाबाद ग्रामीण. देव-अंबा मुख्य पथ में देव थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मोड़ के समीप बाइक के चकमे से एक ऑटो अनियंत्रित हो गया, जिससे ऑटो पर सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में रिसियप थाना क्षेत्र के बभंडीह गांव निवासी इंद्रदेव राम व फेसर थाना क्षेत्र के राघौलीया गांव निवासी ऑटो चालक हरी कुमार शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल इंद्रदेव राम ने बताया कि वह एक आर्केस्ट्रा की टीम में ढोलक-झाल बजाने का काम करता है. शुक्रवार की रात देव थाना क्षेत्र के ही एक गांव में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था. पूरी टीम आर्केस्ट्रा प्रोग्राम करने गयी थी. आर्केस्ट्रा समाप्त होने के बाद पूरी टीम ऑटो पर सवार होकर अंबा की ओर लौट रही थी. इसी दौरान देव थाना क्षेत्र के बिशुनपुर मोड़ के समीप अचानक सामने से आ रही बाइक के चकमे से ऑटो अनियंत्रित हो गया. इंद्रदेव राम ऑटो के आगेवाली सीट यानी चालक के बगल के बैठा हुआ था. बाइक के चकमें से जब ऑटो अनियंत्रित हुआ तो इंद्रदेव राम गिरकर घायल हो गया और बचाने में चालक भी घायल हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके का फायदा उठाकर चालक व अन्य लोग इंद्रदेव को छोड़कर फरार हो गये. इसके बाद इंद्रदेव के ही रिश्तेदारों ने जब उसे घायल देखा तो घटना की सूचना परिजनों को दी और इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel