ग्रामीणों ने डीएम व एसडीओ से लगायी समस्या से निजात दिलाने की गुहार ओबरा. ओबरा प्रखंड के भरूब गांव में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गांव की गलियों में डेढ़ से दो फुट पानी का जमा है. नहर का पानी भी गांव में घूस गया है. गांव वाले कई दिनों से पानी निकासी के लिए गुहार लगा रहे है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने डीएम व एसडीओ दाउदनगर को मामले की जानकारी दी है. अधिकारियों को बताया है कि ओबरा प्रखंड के भरूब गांव में जलजमाव से स्थिति भयावह हो गयी है. गांव में आवागमन ठप हो गया है. यही नहीं भरूब-मालवा मार्ग भी बाधित हो गया है. ज्ञात हो कि भरूब गांव में एडिशनल हॉस्पिटल, इंटर कॉलेज, कस्तूरबा विद्यालय, पंचायत भवन सहित अन्य सरकारी कार्यालय स्थापित है. पानी की वजह से सरकारी कार्य भी प्रभावित हो रहे है. महिलाओं व स्कूली बच्चों के साथ अन्य को परेशानी हो रही है. चाणक्य परिषद के जिला अध्यक्ष व भाजपा नेता रामानुज पांडेय ने बताया कि गांव का आवागमन बाधित हो गया है. गांव के मुख्य सड़क पर जल जमाव है लेकिन स्थानीय पदाधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे है. मामले की शिकायत अधिकारियों से भी की गयी है. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बाध्य होकर ग्रामीण विरोध की रणनीति तैयार करेंगे. इधर, इस संबंध में अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है. समस्या का समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है