Bihar Accident News: बिहार के औरंगाबाद जिले के अंबा-नवीनगर मुख्य पथ स्थित कुटुंबा थाना मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल जा रहे भाई-बहन सहित चार लोगों को रौंद दिया. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस घटना में मौके पर ही एक 12 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं उसकी बहन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान कुटुंबा थाना मोड़ निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. वही जो घायल है उसमें मृतक विकास की 10 वर्षीय बहन संध्या कुमारी, जीविका कर्मी 40 वर्षीय ओम प्रकाश कुमार सिंह की पत्नी माला सिंह व चनहट टोले कोइरी बिगहा निवासी अरुण कुमार मेहता की पत्नी शोभा कुमारी शामिल है.
अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपनी बहन संध्या के साथ किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था. जीविका में काम करने वाली माला सिंह और शोभा पैदल अपने घर जा रही थी. इसी दौरान एक अनियंत्रित कार ने चारों को रौंद दिया. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. इस घटना में घटनास्थल पर ही विकास की मौत हो गई. वही उसकी बहन सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
डॉक्टर ने रेफर किया सदर अस्पताल
घटना के बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने विकास का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया.
घटनास्थल पर ग्रामीणों की इकट्ठा हुई भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि चालक भागने की फिराक में था, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर कुटुंबा थाना की पुलिस को सौंप दिया. कुटुंबा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि दुर्घटना में किशोर की मौत हुई है. वही उसकी बहन सहित तीन लोग घायल हुए हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: बिहार में 4000 युवाओं को मिला जॉब ऑफर, पटना की बेटी को मिला 12 लाख का पैकेज