Bihar Crime: औरंगाबाद में घर से महज 500 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. मृतक 5 दिन पहले नौकरी के सिलसिले में घर से हरियाणा के गुरुग्राम गया था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पूरी घटना औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के मंजहरिया पहाड़ की है. मृतक की पहचान भुइया बीघा टोल विजयनगर के रहने वाले सुनील कुमार यादव के रूप में की गई है. परिजनों के अनुसार, 27 अप्रैल को पत्नी के साथ सुनील का झगड़ा हुआ था. मारपीट में उसका सिर फट गया था. इसके बाद वह बच्चों को लेकर मायके चली गयी थी. दूसरे दिन सुनील गुरुग्राम के लिए निकल गया था.
11 साल पहले हुई थी शादी
मृतक के पिता दुखन यादव ने बताया कि शुक्रवार सुबह बेटे से फोन पर बात हुई थी. तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वह घर लौट रहा था. उसने बताया था कि बनारस पहुंच गया हूं. इसके बाद से उससे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ. मोबाइल स्वीट ऑफ था. पिता ने आगे बताया कि हमलोग उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा. ग्रामीणों से बेटे की मौत की सूचना मिली. मेरा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता. किसी ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है. 11 साल पहले शादी हुई थी. उसकी 4 बेटी और 1 बेटा है.
ग्रामीणों ने पेड़ से लटका देखा शव
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को जंगली रास्ते से होकर कुछ लोग खजुआतिया गांव गए थे. जाते समय किसी ने कोई शव नहीं देखा. आधे घंटे बाद लौटते समय युवक का शव पेड़ से लटका मिला. इसके बाद परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह सामने आ सकेगी. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. इस एंगल से भी मामले की जांच की जा रही है.
ALSO READ: Good News! भागलपुर में किसानों की बढ़ेगी कमाई, सब्जी मार्केटिंग सेंटर खोलने की कवायद शुरू