24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: प्रियांशु हत्याकांड में SIT की बड़ी सफलता, प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह, मोबाइल से मिले सबूत

Bihar Crime: नवीनगर के प्रियांशु हत्याकांड का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. मुख्य साजिशकर्ता मृतक की पत्नी गूंजा सिंह का फूफा जीवन प्रसाद निकला जो पिछले 15 वर्षों से गूंजा से प्रेम करता था. प्रियांशु बाधा बना तो जीवन ने झारखंड से शूटर हायर कर उसकी हत्या करा दी.

Bihar Crime: नवीनगर के प्रियांशु हत्याकांड का पुलिस ने पूरी तरह उजागर कर दिया है.हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य अभियुक्त व मृतक की पत्नी गूंजा के फूफा जीवन प्रसाद सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ की. कई चौकाने वाले खुलासे हुए.

यूं कहे कि 65 साल के जीवन का भतीजी गूंजा के साथ 15 वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग का पटाक्षेप हो गया. कैसे भतीजी के प्रेम में पागल सगे फूफा ने खौफनाक साजिश रची और शूटरों को हायर कर भतीजी के पति प्रियांशु सिंह की हत्या करायी,तमाम साजिश का खुलासा हो गया.

सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने जीवन की गिरफ्तारी और पूछताछ के दौरान उसके द्वारा किये गये खुलासे को मीडिया से साझा की.

पहले रांची, फिर दिल्ली, फिर राजस्थान को जीवन ने बनाया ठिकाना

बड़वान गांव के प्रियांशु सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले जीवन कुमार गिरफ्तारी के भय से लगातार ठिकाने बदल रहा था. प्रियांशु की हत्या में उसकी पत्नी गूंजा सिंह सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद जीवन बेचैन हो गया था.

एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि गिरफ्तारी के भय से जीवन रांची फरार हो गया.जब रांची में पुलिस की दबिश बढ़ी तो वह दिल्ली चला गया और फिर राजस्थान को ठिकाना बना लिया. लगभग एक सप्ताह तक वहां रहा. फर्जी आइडी पर ठिकाने बदल रहा था.

औरंगाबाद पुलिस ने राजस्थान पुलिस के सहयोग से उसे मानटाउन थाना अंतर्गत सवाई माधोपुर से गिरफ्तार कर लिया. ट्रांजिट रिमांड पर उसे लेकर पूछताछ की गयी तो कई खुलासे हुए. जीवन प्रसाद सिंह ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया.

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पिछले 15 वर्षों से अपनी भतीजी गूंजा सिंह के साथ उसका प्रेम संबंध चल रहा था. गूंजा सिंह का विवाह प्रियांशु के साथ होने पर दोनों ही खुश नहीं थे. विवाह के उपरांत गूंजा से घंटों फोन पर बात होती थी,जिसका विरोध उसका पति करता था.

एसपी ने बताया कि फूफा से बात करने वाले मोबाइल को उसके पति ने जब्त कर लिया. इसके बाद जीवन ने दूसरा मोबाइल खरीदकर दिया,लेकिन जब बातचीत और मिलने-जुलने पर पाबंदी लग गयी तो जीवन और गूंजा ने प्रियांशु को रास्ते से हटाने की साजिश रची.

10 लाख रुपये में झारखंड से हायर किया चार शूटर, हो गयी पहचान

एसपी ने बताया कि प्रियांशु की हत्या कराने के लिए जीवन ने झारखंड के डालटेनगंज के आसपास के इलाके से चार शूटरों को 10 लाख रुपये में हायर किया. दो लाख रुपये एडवांस दिये गये.24 जून को जब प्रियांशु अपने घर लौट रहा था तो दो बाइक पर सवार चारों शूटर लेंबोखाप मोड़ पर पहुंचे और प्रियांशु सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.

एसपी ने बताया कि चारों शूटरों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त जीवन प्रसाद सिंह झारखंड राज्य के पलामू जिले के हमीदगंज का रहने वाला है. उसके खिलाफ झारखंड के मेदनीनगर शहर थाना में कांड संख्या 462/24 दर्ज है. उसके पास से दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है.

दो बार गूंजा की कटवा चुका था शादी

प्रियांशु सिंह की हत्या के मुख्य अभियुक्त उसकी पत्नी के फूफा जीवन प्रसाद सिंह गूंजा की शादी से नाखुश था. एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जीवन ने बताया कि उसे बिना बताये गूंजा की शादी हुई थी. इससे वह खुश नहीं था. पूर्व में दो बार गूंजा की शादी को वह कटवा चुका था.

शादी होने के बाद गूंजा से तय किया था कि वह लगातार उससे मिलती रहेगी और बातचीत भी करती रहेगी. जब प्रेम में प्रियांशु रोड़ा बना तो उसकी हत्या की साजिश रची. एसपी ने बताया कि फिलहाल जीवन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. जरूरत पड़ने पर पुन: रिमांड पर लिया जायेगा.

इसी वर्ष 24 जून को नवीनगर के लेंबोखाप के समीप प्रियांशु सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.

मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में लगी थी. मृतक की पत्नी गूंजा सिंह सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद मुख्य अभियुक्त जीवन प्रसाद सिंह भी राजस्थान से पकड़ा गया. अब हत्या का अंजाम देने वाले चार शूटरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. प्रेस वार्ता में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय भी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार के दक्षिणी जिलों में ऑरेंज और उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel