रफीगंज के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में तीन चरणों में होगा आयोजन चयनित प्रतिभागियों को मिलेगा सीड फंडिंग और मुफ्त प्रशिक्षण प्रतिनिधि, औरंगाबाद/रफीगंज. रफीगंज प्रखंड के कासमा स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में मंगलवार को उद्योग विभाग के तत्वावधान में बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपविकास आयुक्त अनन्या सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य, जीविका के डीपीएम, बैंक के एलडीएम, स्वास्थ्य विभाग के सिविल सर्जन, स्टार्टअप सेल के प्रभारी सहित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, जीविका दीदियां, युवा उद्यमी तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे. महाप्रबंधक ने बिहार आइडिया फेस्टिवल की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह आयोजन राज्य भर में तीन चरणों-जिला, प्रमंडल और राज्य स्तर-में किया जायेगा. इसका उद्देश्य नवोदित उद्यमियों और युवाओं के नवाचारयुक्त व्यावसायिक विचारों को संग्रहित करना, स्टार्टअप की पहचान सुनिश्चित करना, उन्हें आवश्यक वित्तीय सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना तथा राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि चयनित प्रतिभागियों को बिहार स्टार्टअप नीति के तहत 10 लाख रुपये तक की सीड फंडिंग, तीन लाख रुपये तक के एक्सीलेरेशन कार्यक्रम, इन्क्यूबेशन सपोर्ट, को-वर्किंग स्पेस तथा उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित पीजीडीएम (आइइवी) पाठ्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश की सुविधा प्रदान की जायेगी. मुख्य अतिथि अनन्या सिंह ने छात्रों, जीविका दीदियों और युवा उद्यमियों को नवाचार एवं स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है और हरसंभव सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही, उन्होंने युवाओं से अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने, बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने महाविद्यालय परिसर में नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन भी किया. डीपीएम जीविका एवं एलडीएम ने भी अपने विचार साझा किये और आधुनिक युग में स्टार्टअप व नवाचार की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए विभिन्न योजनाओं के तहत मिलने वाली वित्तीय सहायता की जानकारी दी. स्टार्टअप सेल प्रभारी ने बताया कि इस महाविद्यालय के माध्यम से अब तक 18 नवोदित उद्यमियों को सीड फंडिंग प्राप्त हो चुकी है. महाविद्यालय के छात्र अनुराग कुमार सिंह ने अपने स्टार्टअप सफर की प्रेरक कहानी साझा कर उपस्थित श्रोताओं को प्रेरित किया. इस दौरान आयोजित आइडिया हैकाथॉन प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष तीन प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन से जुड़े सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया. समापन की औपचारिक घोषणा स्टार्टअप सेल प्रभारी द्वारा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है