24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: औरंगाबाद में मुखिया के घर पर रात में चली गोली, धमकियों से डरे जनप्रतिनिधि ने मांगी सुरक्षा

Bihar: औरंगाबाद के कुटुंबा प्रखंड में मुखिया तौहीद आलम के घर देर रात फायरिंग से हड़कंप मच गया. मुखिया के अनुसार, पहले उन्हें धमकियां मिल रही थीं और अब घर पर गोलियां चलाकर जान से मारने की साजिश रची गई है. पुलिस जांच में जुटी है.

Bihar: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत पिपरा बगाही पंचायत में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. पंचायत के मुखिया तौहीद आलम के मुरौली बुजुर्ग स्थित आवास पर बुधवार देर रात अपराधियों ने गोलीबारी की. घटना के वक्त मुखिया घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन घर के भीतर सो रहे परिजन बाल-बाल बचे. गोली घर के मुख्य दरवाजे को चीरती हुई दीवार से टकराई. फायरिंग की यह वारदात न केवल दहशत पैदा करने वाली थी, बल्कि इसे मुखिया को डराने-धमकाने की सोची-समझी साजिश माना जा रहा है.

घर पर चिल्लाए अपराधी, बोला- ‘मुखिया को बाहर भेजो’

घटना रात करीब 2 बजे की है। मुखिया की पत्नी ने बताया कि कुछ लोग दरवाजे पर आकर मुखिया को बाहर बुलाने लगे. जब उन्होंने कहा कि मुखिया घर पर नहीं हैं, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी. फायरिंग की सूचना मिलते ही कुटुंबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

मुखिया पर लगा था मारपीट का आरोप

घटना से ठीक दो दिन पहले मुखिया तौहीद आलम पर एक महिला से अभद्रता और मारपीट का आरोप लगा था. कांग्रेस पार्टी से जुड़ी महिला नेता सिंधु देवी माई-बहन सम्मान योजना के तहत गांव में आधार और OTP लेकर फॉर्म भर रही थीं. मुखिया ने जब पैसे लेने पर सवाल किया, तो विवाद हुआ. इसके बाद महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी. मुखिया का कहना है कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की, बल्कि महिला और उसके समर्थकों ने उल्टा उन्हें बदनाम करने की साजिश रची.

गांव में मुखिया का विरोध, पुतला फूंका गया

महिला के आरोप के बाद गांव में मुखिया के खिलाफ माहौल और बिगड़ गया. ग्रामीणों ने आक्रोश मार्च निकाला और मुखिया का पुतला दहन कर इस्तीफे की मांग की. इस प्रदर्शन के दौरान खुलेआम माइक पर गालियां भी दी गईं. अब फायरिंग की इस घटना ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है.

‘मेरी जान को है खतरा’, प्रशासन से सुरक्षा की गुहार

मुखिया तौहीद आलम ने कहा कि उन्हें पिछले कई दिनों से अज्ञात नंबरों से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. डर के मारे उन्होंने अपना मोबाइल नंबर तक बंद कर दिया. अब गोलीबारी की इस घटना के बाद उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि कुछ लोग उनकी जान लेना चाहते हैं. उन्होंने पुलिस को लिखित आवेदन देने की बात कही है और सुरक्षा की मांग की है.

Also Read: प्रेस लिखी स्कूटी से घूमता था किलर, पटना में STF से मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी

पुलिस जांच में जुटी, FIR की तैयारी

कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही गश्ती दल मौके पर पहुंचा. मामला गंभीर है, जांच जारी है और आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel