Bihar News: बिहार में औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को एक 18 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बारुण में पढ़ाई करती थी और हाल ही में छुट्टी पर घर आई थी. बताया गया कि सुबह देर से उठने पर मां की डांट से आहत होकर उसने यह कदम उठाया.
बुआ के घर से लौटी थी छात्रा, मां से हुई थी हल्की झड़प
मृतका पांच दिन पहले कस्तूरबा विद्यालय से छुट्टी लेकर अपने घर आई थी. इसी दौरान वह अपनी बुआ के प्रसव में मदद के लिए सासाराम चली गई थी. सोमवार की शाम वह वापस घर लौटी थी। रात में सभी ने साथ खाना खाया और फिर सो गए. मंगलवार की सुबह जब वह देर तक नहीं उठी, तो मां ने उसे डांटा. इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई.
कमरे में बंद होकर लगाई फांसी, मां की चीख पर जुटे लोग
डांट-फटकार से नाराज़ होकर युवती अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया. जब देर तक कोई आवाज नहीं आई, तो घरवालों ने दरवाजा खटखटाया. जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का दृश्य देखकर परिजनों की चीख निकल पड़ी युवती फांसी के फंदे से झूल रही थी.
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कराया पोस्टमॉर्टम
घटना की जानकारी मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से उतारकर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और जांच जारी है.
Also Read: बच्चे को डूबते देखा, खुद कूद पड़े किशोर… छपरा के दो बेटों की सरयू में दर्दनाक मौत