Bihar News: बिहार में औरंगाबाद के नौगढ़ गांव की नहर में नहाने गए एक युवक की मौत से पूरा इलाका गमगीन है. लपुरा गांव निवासी 25 वर्षीय संजय कुमार रविवार की दोपहर बड़की नहर फॉल पर नहाने गया था, लेकिन तेज बहाव और तैरना नहीं आने के कारण वह पानी में बह गया. सोमवार सुबह उसका शव एक किलोमीटर दूर लपुरा के पास नहर से बरामद किया गया.
देर रात तक नहीं लौटा तो मचा हड़कंप
रविवार की दोपहर संजय कुमार रोज की तरह घर से यह कहकर निकला था कि वह नहर में नहाने जा रहा है. लेकिन जब शाम तक वह घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गई. परिजन उसे ढूंढ़ने निकले और आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगे. उसी दौरान किसी ने बताया कि वह नहर की ओर गया था. तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई.
तेज धार में बह गया था युवक, पूरी रात चली खोजबीन
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रात भर खोजबीन की गई, लेकिन शव का कोई सुराग नहीं मिल सका. आखिरकार सोमवार सुबह गांव के ही पास नहर में शव उपलता हुआ दिखा. शव देखते ही परिजन बिलख उठे. नहर से शव बाहर निकालते वक्त गांव में भारी संख्या में लोग जुट गए और माहौल गमगीन हो गया.
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया, परिवार में कोहराम
शव मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक संजय तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. पिता महेंद्र ठाकुर मेहनत-मजदूरी कर पूरे परिवार का पालन-पोषण करते हैं. संजय की मौत से परिवार में गहरा शोक है. मां और भाईयों की हालत देख अस्पताल में मौजूद हर आंख नम हो गई.
अगर संजय को तैरना आता, तो शायद बच जाती जान
ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि संजय को तैरना नहीं आता था, और नहर में उस दिन पानी का बहाव भी बेहद तेज था. हादसा शायद टल सकता था अगर बुनियादी जल सुरक्षा जानकारी उसे दी गई होती. गांव में अब बच्चों को तैरना सिखाने और सुरक्षित नहाने की बात जोर पकड़ने लगी है.
राजद नेता अनिल यादव पहुंचे परिजनों से मिलने, मदद का दिया भरोसा
घटना की सूचना मिलते ही राजद नेता व जिला पार्षद अनिल यादव सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और वे पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करेंगे. साथ ही उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत मुआवजा देने की भी मांग की.
Also Read: शिक्षकों के डाटा पर चोरों की नजर! पटना के BEO ऑफिस से गोपनीय फाइलें और लैपटॉप चोरी