अंबा के बभंडीह खेल मैदान के समीप अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवारों का रौंदा
प्रतिनिधि, औरंगाबाद/कुटुंबा.
औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ में अंबा थाना क्षेत्र के बभंडीह खेल मैदान के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया. इस घटना में 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि उसका 23 वर्षीय चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के कुटुंबा बाजार बिचला मोड़ निवासी महेशी मेहता के पुत्र चिंटू कुमार के रूप में हुई है. मृतक का चचेरा भाई परदेसी मेहता का पुत्र रंजन कुमार गंभीर रूप से घायल है. घटना सोमवार की सुबह की बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक चिंटू घायल रंजन का चचेरा भाई था. सोमवार की सुबह दोनों अपने घर से बाइक पर सवार होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नघारा गांव अपनी मौसेरी बहन के घर जा रहे थे. बाइक चिंटू चला रहा था. परिजनों ने बताया कि चिंटू के घर में किसी महिला का प्रसव होना था. घर में कामकाज के लिए अपनी मौसेरी की बहन के घर से किसी को अपने लाने के लिए जा रहा था. जैसे ही दोनों अंबा थाना क्षेत्र के बभंडीह खेल मैदान के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने रौंद दिया. इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. अफरा-तफरी की स्थिति रही. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. कुटुंबा के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद चिंटू की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.इधर, घटना की सूचना पर परिजन रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचे और दोनों घायलों का हाल जाना. इसके बाद चिंटू को लेकर सदर अस्पताल चले गये, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने चिंटू का नब्ज टटोलते मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों के चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. थोड़ी देर बाद घायल रंजन को भी रेफरल अस्पताल कुटुंबा के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जहां उसका उपचार किया गया. इसके बाद अस्पताल कर्मियों की ओर से घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी. नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी और फिर शव परिजनों को सौंप दिया.
एनएच का नहीं हो रहा चौड़ीकरणइधर, घटना की सूचना पर राजद के प्रदेश महासचिव इं सुबोध कुमार सिंह, लोजपा (रामविलास) के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह सोनू, ओबरा विधानसभा प्रभारी सह भाजपा नेता रंजीत कुमार मेहता सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बूझाकर शांत कराया. इं सुबोध सिंह ने घटना पर दुख जताया और कहा कि एनएच 139 पर हर दिन मौत का तांडव हो रहा है, लेकिन सरकार चौड़ीकरण नहीं करा रही है. नेताओं ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने की भी बात कही. परिजनों ने बताया कि चिंटू दो भाइयों में छोटा था. उसकी एक बहन है. पिता महेशी मेहता घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. चिंटू आइटीआइ फाइनल होने के बाद सेटरिंग का काम करता था. उसकी कमाई से घर परिवार चलता था. अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. नगर थाना की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. परिजनों से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है