22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छेका के दौरान बीएसएफ जवान को आया कॉल, रस्म छोड़ निकला देश की सेवा में

10 मई की दोपहर करीब एक बजे वधु पक्ष के लोग विजय का छेका करने बंगरे गांव पहुंचे. इसी दौरान अचानक विजय के पास उसके कंपनी से कॉल आ गया और उसे अविलंब ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया

औरंगाबाद ग्रामीण. एक फौजी के लिए उसके परिवार से बढ़कर देश की सेवा होती है. आप घर पर किसी भी स्थिति में हों, जब देश की बात आये तो फौजी अपने जान पर खेलकर देश की सेवा करता है. इसे साबित कर दिखाया है मदनपुर प्रखंड के बंगरे गांव के जनेश्वर मेहता के पुत्र विजय कुमार ने. वैसे विजय बीएसएफ का जवान है. उसकी ड्यूटी राजस्थान के सतराना बॉर्डर पर लगी है. यह इलाका पाकिस्तान से घिरा हुआ है. हमेशा वहां दुश्मनों से भारतवासियों को जान का खतरा बना रहता है. इसके बावजूद हमारे देश के जवान चिलचिलाती धूप में खड़े होकर देश की सेवा करते है. 14 अप्रैल को विजय एक महीने की छुट्टी लेकर अपने घर आया था. उसे 15 मई को वापस देश की सेवा करने जाना था. इसी बीच उसकी शादी भी तय हो गयी. 10 मई की दोपहर करीब एक बजे वधु पक्ष के लोग विजय का छेका करने बंगरे गांव पहुंचे. इसी दौरान अचानक विजय के पास उसके कंपनी से कॉल आ गया और उसे अविलंब ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया. वह समय बहुत ही चिंताजनक था. जब विजय ने रिश्तेदारों के सामने ही इसकी जानकारी अपने परिवारवालों को दी तो घर में सन्नाटा पसर गया. घर का पूरा परिवार भावुक हो उठा. उसी दिन ढाई बजे विजय को ट्रेन भी पकड़ना था. जल्दीबाजी में किसी तरह छेंका की रस्मे आधी अधूरी पूरी हुई. यूं कहें कि छेका की रस्मे होने के दौरान ही विजय वहां से उठा और अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो गया. जब विजय वर्दी पहनकर अपने कमरे से निकला, तो पूरा परिवार मायूस था, लेकिन माता-पिता के हौसले विजय को हिम्मत दे रही थी. एक तरफ परिवार उदास था, तो दूसरी तरफ बीएसएफ जवान विजय के ललाट पर उत्साह की चमक थी. क्योंकि, वह पिछले वर्ष ही सेना में शामिल हुआ था. वह दुश्मनों से लोहा लेने को तैयार था. जिस जगह पर विजय की ड्यूटी लगी है वह जगह दुश्मनों की रडार पर रहता है. हमेशा युद्ध की स्थिति बनी रहती है. जवान हमेशा तैयार भी रहते है. जब विजय अपने घर से निकला तो पूरा गांव उसके पीछे चल पड़ा. सभी लोगों में मायूसी छाई हुई थी. देखते ही देखते पूरे गांव के लोगों की भीड़ जुट गयी. यानी विजय को पूरे गांव के लोगों ने सम्मान के साथ विदाई दी. इसके बाद विजय ट्रेन पकड़कर अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचा और देश की सेवा में लग गया. बातचीत के दौरान विजय ने बताया कि युद्ध की स्थिति अब सामान्य हो गयी है, लेकिन आतंकवादियों का कोई ठिकाना नही होता. वे कभी भी हमले कर सकते है. इसीलिए सभी जवान दुश्मनों को छक्के छुड़ाने को तैयार हैं. विजय की विदाई के दौरान उसके पिता जनेश्वर मेहता, भाई संजय मेहता, अजय मेहता, रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुशवाहा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कौशल किशोर मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel