22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सघन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में मिलेगा प्रवेश : डीएम

30 जुलाई व तीन अगस्त को होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया कदम

30 जुलाई व तीन अगस्त को होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर उठाया कदम औरंगाबाद शहर. समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अधीन केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वार 30 जुलाई व तीन अगस्त को आयोजित होने वाली बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल, सुचारु व निष्पक्ष संचालन के लिए बैठक हुई. गौरतलब है कि इस भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले में 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई व 27 जुलाई को संपन्न हो चुकी है. 30 जुलाई व तीन अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जिलाधिकारी द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि परीक्षा की प्रत्येक प्रक्रिया प्रश्न पत्र की प्राप्ति, सुरक्षा, खोलने की प्रक्रिया, उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन, अभ्यर्थियों का प्रवेश, अनुशासन, सीसीटीवी निगरानी तथा वीडियोग्राफी पूर्व निर्धारित मानकों के अनुरूप विधिपूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न की जाये. उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, गोपनीयता व विश्वसनीयता से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जायेगा. यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गड़बड़ी पायी जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्र मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट आपस में समन्वय स्थापित करते हुए एक बैठक कर लें, ताकि परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की चूक न हो. सभी पदाधिकारी अपनी ड्यूटी गंभीरता एवं सजगता के साथ निभाएं. बैठक में अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद सहित सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel