23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सत्ता परिवर्तन तय, सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव : रामजी गौतम

बसपा की विधानसभाक्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

बसपा की विधानसभाक्षेत्र स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न बारुण. बहुजन समाज पार्टी की समीक्षा बैठक सोमवार को बारुण स्थित गौतम बुद्ध भवन में हुई. इसमें नवीनगर विधानसभाक्षेत्र स्तरीय संगठनात्मक समीक्षा की गयी. यह बैठक विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर हुई, जिसमें बसपा के राष्ट्रीय, प्रांतीय और स्थानीय स्तर के कई नेता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुमार और उमा शंकर गौतम (केंद्रीय प्रदेश प्रभारी) उपस्थित थे. रामएकबाल राम, मनोज राम, प्रेमचंद राम, संजय मंडल और पवन कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि के रूप में मंच पर मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र राम व संचालन रामएकबाल राम ने किया. अनिल कुमार ने कहा कि बिहार अब परिवर्तन की ओर बढ़ चला है. बहुजन समाज पार्टी अब मात्र विकल्प नहीं, बल्कि सत्ता का स्थायी विकल्प बनने जा रही है. विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता डबल इंजन की सरकार को सत्ता से बेदखल करेगी. बहन मायावती जी की दृष्टि बिहार पर है और रामजी गौतम जी लगातार संघर्षरत हैं. रामजी गौतम ने बेहद स्पष्ट लहजे में कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस बार राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हम न गठबंधन में विश्वास रखते हैं, न हमें बैसाखी की जरूरत है. हमारी ताकत हमारी जमीन और हमारा समाज है. जो दल बसपा पर समीकरण बिगाड़ने का आरोप लगा रहे हैं, वे खुद अकेले लड़ कर देख लें. उन्हें अपनी ताकत का अहसास हो जायेगा. उन्होंने कहा कि यह बैठक महज समीक्षा नहीं, बल्कि परिवर्तन की बुनियाद है. हम पूरे प्रदेश में इस तरह की बैठकें लगातार करेंगे और उसी आधार पर प्रत्याशियों की घोषणा भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel