22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परीक्षाओं के दौरान उचित सुरक्षा मुहैया कराने की कॉलेज कर्मियों ने की मांग

दाउदनगर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो डॉ एम शमसुल इस्लाम की अध्यक्षता में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गयी

दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो डॉ एम शमसुल इस्लाम की अध्यक्षता में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसमें कुछ दिनों पहले केएलएस कॉलेज नवादा में रसायनशास्त्र के सहायक प्राध्यापक डॉ शिवचंद्र कुमार पर हुए जानलेवा हमले की कठोर शब्दों में निंदा की गयी. कॉलेज के पीआरओ डॉ देवप्रकाश ने बताया कि उक्त प्राध्यापक पर पिछले दिनों कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन की वजह से कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था, जिसके बाद से वे कोमा में हैं और इलाजरत हैं. बैठक में सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने घायल शिक्षक के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए उनके साथ एकजुटता प्रदर्शित की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उक्त घटना को लेकर बैठक में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये गये, जिसके तहत केएलएस कॉलेज नवादा के प्राचार्य को पत्र लिखकर सहानुभूति एवं एकजुटता प्रकट की गयी. एक अन्य पत्र मगध विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखकर परीक्षाओं के दौरान उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गयी, जिसमें पुलिस के वरीय अधिकारियों से सीधे बात कर परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात करने की मांग की गयी है. बैठक में मौजूद सभी महाविद्यालय सदस्यों ने यह भी तय किया कि घायल प्राध्यापक को बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद भी की जायेगी, जिसके लिए एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है. इस घटना को लेकर सभी कर्मियों ने रोष व्यक्त किया है और शैक्षणिक संस्थानों में कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है. मौके पर शिक्षक डॉ सत्येंद्र प्रसाद, डॉ ज्योतिष कुमार, शशांक मिश्रा, डॉ सुमन शेखर, डॉ शहला बानो, डॉ रोजीकांत, शिक्षकेत्तर कर्मी जैनेंद्र सिंह, भारत भूषण सरोज, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel