बोधगया. पूर्व मंत्री व बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने सोमवार को अपने आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं का सत्यापन व रजिस्ट्रेशन करने के लिए जो समय निर्धारित किया गया है, वह उचित नहीं है. उनके विधानसभा क्षेत्र के दलित, महादलित दूसरे राज्यों में ईंट भट्ठे पर और विभिन्न राज्यों में काम कर रहे हैं. वे सक्षम भी नहीं हैं कि मोबाइल के माध्यम से अपने आइडी को सत्यापन कर सकें. इसलिए यह कहा जा सकता है कि अधिसंख्य महादलित को वोट देने से वंचित करने की साजिश रची जा रही है. वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सत्यापन कैसे कर सकेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान कुमार सर्वजीत ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक बयान, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव व वक्फ बोर्ड की जमीन के संदर्भ में कहा है, उस पर निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा किसी जाति विशेष को रेपिस्ट, अपराधी और जमीन कब्जा करने वाला कहना सर्वथा गलत है व यह उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जब राजद के लोग जमीन कब्जा करने वाले हैं और वे बक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं तो मांझी जी भी कई वर्षों तक राजद में मंत्री रहे हैं, तो क्या ये भी जमीन कब्जा करने वालों में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांझी जी, पासवान, रविदास व चौधरी को आरक्षण से अलग करने का भी मामला उठाया था और अब यादव जाति पर निशाना साथ रहे हैं. इसके खिलाफ आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है