प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भंग, आवागमन ठप
प्रतिनिधि,
नवीनगर.
प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र की बसडीहा ग्राम पंचायत के दरमी कला गांव की सड़क पानी के तेज बहाव में टूट गयी. इससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. प्रखंड मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. ग्रामीण नकुल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, सनोज सिंह, उमाशंकर सिंह, जय कुंदन सिंह, मंगल सिंह, मधेश्वर सिंह, उमाशंकर सिंह, प्रमोद सिंह, रंजय सिंह, गुड्डू सिंह सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव होने से गांव आने-जाने वाली सड़क टूट गयी है, जिसके कारण आवागमन का साधन बंद हो गया है. इसके साथ ही शिक्षक और छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में परेशानी हो रही है. बड़ी बात यह है कि इसी रास्ते से गजना धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क टूट जाने से खेत में लगी धान की फसल बर्बाद हो गयी है. ग्रामीणों की सूचना पर जिला पार्षद हरि राम पहुंचे और टूटी सड़क का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत कराने और धान की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है. जिला पार्षद ने मदद का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है