पार्षदों ने की जांच की मांग, कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा पत्रबारुण.
नगर पंचायत प्रशासन पर सफाई कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए वार्ड पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया है. सभी 11 वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर संबंधित एजेंसी (एनजीओ) पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं पार्षदों ने पूरी स्थिति से नगर विकास विभाग को भी अवगत कराने की बात कही है. बारुण नगर पंचायत के वार्ड पार्षद पूजा कुमारी, खुशबू खातून, इरशाद अली, रामसकल गुप्ता, आयुषी कुमारी, शोएबा खातून, फुलमतिया देवी, लीलावती देवी, किरण देवी, सुरेंद्र कुमार सिंह और हरेंद्र पासवान ने स्वहस्ताक्षरित शिकायत पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा है, जिसमें बताया है कि बारुण नगर पंचायत अंतर्गत संबंधित एनजीओ को 60 सफाई कर्मी का पेमेंट और कीटनाशक दवा का छिड़काव के लिए पेमेंट किया जाता है, जो कागजों पर ही सीमित है. नगर पंचायत के किसी भी वार्ड में न तो किसी दवा का छिड़काव होता है और न ही धरातल पर 60 सफाई कर्मी कार्य कर रहे है. यह जानकारी तब मिली जब सभी वार्ड पार्षद अपने अपने संबंधित वार्ड में इसकी पडताल की तो पूरे नगर पंचायत में करीब 25 सफाई कर्मी ही धरातल पर कार्य कर रहे है. इस तरीके से देखा जाये तो प्रत्येक महीने छह से सात लाख रुपये के सरकारी राजस्व का लूट हो रहा है. इधर, कार्यपालक पदाधिकारी सोनाली प्रिया ने बताया कि पार्षदों द्वारा दिये गये शिकायत पत्र उन्हें प्राप्त हुआ है, जिसे लेकर इससे संबंधित स्वच्छता अधिकारी को उक्त संबंध में जांच के निर्देश दिये गये है. जांच के उपरांत गलत पाए जाने पर संबंधित एनजीओ पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है