Aurangabad News: औरंगाबाद जिला के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मनोहरी गांव स्थित बधार में अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से एक 37 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. इसके बाद अपराधियों ने उसके शव को बधार में फेंक दिया. मृतक की पहचान सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र नरेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. शनिवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि नरेंद्र झारखंड के हरिहरगंज स्थित एक फ्लावर मिल में काम करता था.
सिर और चेहरे पर हमला किया
शुक्रवार की रात वह ड्यूटी समाप्त कर साइकिल से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव से ही कुछ दूरी परबस्थित बधार में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उसी रास्ते गुजर रहे जब कुछ ग्रामीणों की नजर नरेंद्र पर पड़ी तो शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में ग्रामीणों कि भीड़ जुट गई. जब ग्रामीणों ने नरेंद्र के शव को देखा तो कटे-छटे के निशान दिखें. अपराधियों ने हथियार से उसके सिर और चेहरे पर हमला किया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

हत्या की वजह स्पष्ट नहीं
घटना की सूचना पर टंडवा थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौंप दिया. हालांकि युवक की हत्या क्यों हुई और किसने की इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं है. वैसे परिजनों ने अज्ञात लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने की बात पुलिस को बताई है. युवक की हत्या के बाद इलाके में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही है. ग्रामीण युवक की हत्या मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Aurangabad News: ‘5 लाख रुपया रंगदारी दो नहीं तो मार देंगे’, औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
घरेलू कारणों से नहीं की शादी
पोस्टमार्टम के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नरेंद्र घरेलू स्थिति के कारण शादी नहीं किया था. उसके घर में भाई-भाभी और दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उन सभी के परवरिश की जिम्मेवारी भी नरेंद्र के ऊपर ही थी. नरेंद्र का भाई दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है. घटना के बाद उसके भाई को जानकारी दे दी गई है. जानकारी मिलने के बाद उसका भाई अपने घर के लिए रवाना भी हो चुका है. ग्रामीणों के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को सदर अस्पताल ले जाने के लिए भी कोई परिजन नहीं था. मनोहरी गांव के ग्रामीण ही मृतक के परिवार हैं और ग्रामीणों द्वारा ही अंतिम संस्कार कराए जाने की बात बताई गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
SIT गठित
वैसे घटना के बाद से पुलिस हर बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. एसडीपीओ सदर वन संजय कुमार पांडेय ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक की हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन भी किया गया है. वैसे अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. जानकारी मिली कि शुक्रवार की शाम मामले को गंभीरता से देखते हुए डॉग स्क्वायड, एफएसएल की टीम व डीआईओ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है. अपराधी हर हाल में बख्से नही जाएंगे.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)