दाउदनगर. गोरडीहां पैक्स अध्यक्ष सुषमा देवी के प्रतिनिधि संतोष कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल्य कुमार के बीच बुधवार को बहस हो गयी. मामला गोरडीहां पैक्स के जन वितरण प्रणाली दूकान से जुड़ा हुआ है. सूत्रों से पता चला कि पहले दोंनों के बीच मोबाइल पर बहस हुई और उसके बाद प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में दोनों के बीच गरमा-गरम बहस हो गयी. पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमओ पर दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाया है. पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही अध्यक्ष द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकान के लिए बीसीओ से अनुशंसा कराकर आवेदन जमा किया था. आज तक आपूर्ति नहीं की गयी. आम जनता उनके पास आकर पूछते रहती है. बार-बार एमओ ऑफिस का चक्कर काटने के बावजूद इसे नजरअंदाज किया जाता रहा है. उन्होंने कथित तौर पर पैसे की मांग करने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर एमओ आग बबूला हो गए और कथित तौर पर अपशब्द का प्रयोग किया. उन्होंने कार्यालय पहुंचने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप एमओ पर लगाया है. उन्होंने कहा कि वह एक शिक्षक है और आपने ऐसा व्यवहार उनके साथ क्यों किया तो एमओ आग बबूला हो गए और बोले कि वह फिर बोलेंगे. फिर कहीं फोन लगाने लगे. उस समय भाकपा माले प्रखंड सचिव चंद्रमा पासवान, ग्रामीण विजय चंद्रवंशी, हरिद्वार तिवारी समेत कई लोग मौजूद थे.
आरोपों को बताया गलत
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अतुल्य कुमार ने पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पहले मोबाइल फोन पर बात किया. उस समय वे विकास शिविर में थे. उसके बाद भी 10-12 लोगों के साथ कार्यालय में पहुंच गये. उन्हें बताया गया कि उनके स्तर से जो काम किया जाना था, वह कर दिया गया है. खाद्यान्न का उठाव हो जायेगा. कुछ टेक्निकल कारण से ऊपर से काम होना है, लेकिन वे कुछ सुनने को तैयार नहीं हैं. मामला यह है कि गोरडीहा पैक्स भंग होने के बाद उपभोक्ताओं को डीलर के साथ टैग कर दिया गया था. अब डीलर से टैग हटाकर पैक्स के साथ कर दिया गया है, लेकिन जो मार्जिन मनी आती है, वहां पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुभाष यादव का नाम है, जिसे बदला जाना है. यह काम टेक्निकल इशू के कारण नहीं हो पा रहा है. उन्होंने पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि के आरोपों को गलत व बेबुनियाद बताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है