27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमजनों की मांग : एनएच 139 बने फोरलेन

बैठक कर लोगों ने बनायी रणनीति, पदयात्रा के साथ चलेगा इमेल अभियान, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री का दिलाया जायेगा ध्यान

बैठक कर लोगों ने बनायी रणनीति, पदयात्रा के साथ चलेगा इमेल अभियान, राज्यपाल व केंद्रीय मंत्री का दिलाया जायेगा ध्यान ओबरा. एनएच 139 पर लगातार हो रही दुर्घटना की रोकथाम को लेकर एनएच को फोरलेन बनाने की मांग तूल पकड़ती जा रही है. एक तरफ जहां राजनीतिक महकमे में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है तो वहीं दूसरी तरफ दक्षिण बिहार की जीवन रेखा कही जाने वाली सड़क की फोरलेनिंग की उपेक्षा को लेकर स्थानीय लोग मतदान बहिष्कार करने की बातें कर रहे हैं. इसी कड़ी में ओबरा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री कृष्ण सिंह स्मृति भवन के प्रांगण में रविवार को सड़क दुर्घटना रोकथाम फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले आम लोगों की एक बैठक हुई. इसमें उपस्थित लोगों ने आपसी विचार-विमर्श करते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि एनएच-139 को फोरलेन बनाने को लेकर औरंगाबाद से लेकर पटना तक पद यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल होंगे. एनएच-139 के किनारे स्थित गावों में जाकर जनसंपर्क किया जायेगा. इसके बाद पदयात्रा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा. प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएच की चौड़ीकरण को लेकर ई-मेल अभियान भी चलाया जायेगा. इधर ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि सरकार जबतक एनएच-139 को फोरलेन नहीं बनाती है तबतक वे संघर्ष करते रहेंगे. बैठक में विकाश कुशवाहा, अभिनव कुमार, अरुण यादव, समाजसेवी व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा कांत शर्मा, अरविंद शर्मा, अशोक शर्मा, शिक्षक नेता तथा सेवानिवृत प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार विकल ,सुजीत सिंह, विभूति नारायण सिंह, मुन्ना तिवारी, पुष्कर अग्रवाल, नवलेश मिश्रा, चंदन सिंह, सहजानंद कुमार डिक्कू, आनंद विश्वकर्मा, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, धिरज सिंह, सूर्यप्रकाश कुमार, निलोतम सिंह, लवकुश कुमार, विंकटेश कुमार, गौरव दूबे, विकास कुमार, मोहित कुमार, भोलू कुमार, अमित कुमार, बाबूनन्द, कल्लू कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel