27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुधैला में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन

समाहरणालय पर ग्रामीणों ने की आवाज बुलंद, नवीनगर विधायक ने किया नेतृत्व

समाहरणालय पर ग्रामीणों ने की आवाज बुलंद, नवीनगर विधायक ने किया नेतृत्वएसडीओ को ज्ञापन सौंप मेडिकल कॉलेज निर्माण की उठायी मांग

प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीण शामिल, विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने भी दर्ज करायी उपस्थितिफोटो नंबर-8- धरना के पूर्व प्रदर्शन में शामिल विधायक व अन्य

प्रतिनिधि, औरंगाबाद कार्यालय.

बारुण प्रखंड के दुधैला गांव में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग का मुद्दा अब गर्म होने लगा है. धरना-प्रदर्शन से लेकर आंदोलन तक की रणनीति तैयार हो गयी है. दुधैला के इलाके में मेडिकल कॉलेज निर्माण कराने की मांग को लेकर सोमवार को कई गांवों के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर अपनी आवाज बुलंद की. ढोल-नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ मांग उठाते हुए समाहरणालय पहुंचे और नारेबाजी के बीच अपनी मांगें रखीं. इसके बाद दानी बिगहा में ग्रामीणों ने धरना दिया. बड़ी बात यह थी कि प्रदर्शन व धरना का नेतृत्व नवीनगर के राजद विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्ल्यू सिंह ने किया. पंच-सरपंच संघ के अध्यक्ष व जदयू नेता पप्पू ज्वाला सिंह, कांग्रेस नेता प्रदीप कुमार सिंह, सरपंच नीलम देवी, पंचायत समिति सदस्य उमा देवी, मुरारी सिंह, कृष्णा मेहता, रामबचन मेहता, संतोष मेहता, नवनीत प्रसाद, मुखिया प्रतिनिधि अरुण मेहता, कमलेश यादव, मुखिया विजय कुमार, वासुदेव सिंह, जनार्दन सिंह, तपेश्वर चौधरी, रामाशंकर सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे.

नवीनगर विधायक डब्ल्यू सिंह ने कहा कि दुधैला में पर्याप्त मात्रा में सरकारी जमीन उपलब्ध है. हाइवे के साथ-साथ यहां से रेलवे की भी सुविधा है. दुधैला से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन है. जीटी रोड की दूरी छह किलोमीटर और पटना एनएच की दूरी दो किलोमीटर है. इस इलाके के लोगों की मांग है कि मेडिकल कॉलेज के लिए दुधैला सबसे उपर्युक्त स्थान है. हायर सेंटर रेफर होने के बाद मरीजों को तुरंत सुविधा मिलेगी. जम्होर बाजार के साथ-साथ इलाके का तेजी से विकास होगा. विधायक ने कहा कि नवीनगर, औरंगाबाद और ओबरा विधानसभा के साथ अन्य प्रखंडों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा. दो-दो लोकसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी. विधायक ने कहा कि वे पातालगंगा का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन वहां से बेहतर दुधैला है और लोगों की मांग है कि दुधैला में ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो. उनका विधानसभा क्षेत्र भी है. ऐसे में वे भी मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए पूरी तरह तत्पर है.

ज्ञापन से दिलाया डीएम का ध्यानप्रदर्शन व धरना के बाद दुधैला इलाके के ग्रामीणों ने अपनी मांगों से संबंधित ध्यान ज्ञापन के माध्यम से डीएम को दिलाया. कहा कि दुधैला में रेलवे स्टेशन के नजदीक 60 एकड़ जमीन खाली पड़ी है. यह क्षेत्र चारों तरफ से पक्की सड़क से जुड़ा है. स्टेशन से महज एक किलोमीटर की दूरी पर उक्त जमीन है. देश के सभी महानगरों के लिए रेलवे सुविधा जुड़ी हुई है. इस भूमि पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण से बारुण, दाउदनगर, ओबरा, नवीनगर, औरंगाबाद, गोह, मदनपुर, देव, हसपुरा और रफीगंज से आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी. इलाका भी शांतिपूर्ण है. भूमि का निरीक्षण जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पटना ने किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel