पिरौंटा गांव के समीप जलजमाव से ग्रामीणों में आक्रोश
सड़क पर पानी का जमाव , दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण परेशानप्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण.
सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव के समीप मुख्य सड़क पर पिछले दो महीनों से जलजमाव उत्पन्न हो गया है. इस जलजमाव से सिर्फ गांव के ही नहीं, बल्कि इस सड़क से लाभान्वित दो दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण परेशान हैं. इस समस्या के समाधान का कोई आसार नजर नहीं आने के बाद ग्रामीणों ने सरकारी सिस्टम के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. रविवार को जलजमाव के बीच खड़े होकर ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सामाजिक कार्यकर्ता रामपुर निवासी विमलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह सड़क शहर के कर्मा रोड होते हुए रामपुर, पिरौंटा, कुरहमा सहित दो दर्जन से अधिक गांवों को जोड़ती है. जबसे मॉनसून की शुरुआत हुई है, तब से स्थिति बेहद ही नारकीय हो गयी है. लोगों को इसी पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. दिन में तो किसी तरह से लोग जलजमाव को पार हो जाते हैं, लेकिन रात के वक्त कई लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह सड़क जिला परिषद द्वारा बनवायी गयी है. मगर, कार्य की गुणवत्ता सही नहीं रही, जिसके कारण हजारों ग्रामीण जलजमाव की समस्या से परेशान हैं. समस्या से निजात दिलाने के लिए कई जगह गुहार लगायी गयी, मगर किसी ने इस ओर ध्यान देने की जरूरत नही समझी. अगर, स्थिति यही रही, तो ग्रामीणों का गुस्सा कभी भी सड़क पर फूट सकता है. वार्ड सदस्य रंजीत कुशवाहा ने बताया कि सड़क बनाकर सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. ग्रामीण किस स्थिति में जी रहे हैं, इस पर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों का. कई बार जलजमाव की स्थिति से निजात पाने के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से बात की गयी, लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. थक हारकर ग्रामीण विरोध करने पर मजबूर हुए हैं. अगर, यही स्थिति रही तो ग्रामीण जिला प्रशासन का घेराव करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है