24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में देव अंचल के लिपिक की मौत

गुरुवार की रात हुई घटना,अंचल कर्मियों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

गुरुवार की रात हुई घटना,अंचल कर्मियों ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि

औरंगाबाद/देव. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देव मोड़ के समीप देव अंचल में कार्यरत 31 वर्षीय लिपिक की दुर्घटना में मौत हो गयी. मृतक की पहचान औरंगाबाद शहर के नावाडीह मुहल्ला निवासी आदित्य प्रसाद के पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. घटना गुरुवार की रात की बतायी जाती है. मिली जानकारी के अनुसार संजय पिछले कुछ दिनों से देव मुख्यालय में ही रहते थे. औरंगाबाद में उनके घर का निर्माण हो रहा था. गुरुवार को आवश्यक कार्य से बस से औरंगाबाद पहुंचे थे. काम समाप्त होने के बाद किसी वाहन से देव जाने के लिए देव मोड़ पहुंचे और वहां वाहन का इंतजार करने लगे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. इस घटना में उनकी मौत हो गयी. शुक्रवार की सुबह औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि देव मोड़ के समीप कार की चपेट में आने से संजय कुमार नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना की छानबीन के उपरांत पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. जिस कार से उनकी मौत हुई उस कार को जब्त कर लिया गया है. हालांकि कार चालक किसी तरह भागने में सफल हो गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

प्रखंड कार्यालय में शोकसभा, दी गयी श्रद्धांजलि

देव अंचल में कार्यरत लिपिक संजय कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अंचल कार्यालय में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ मीरा कुमारी व सीओ दीपक कुमार की मौजूदगी में शोक सभा कर कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी. तमाम कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. संजय कुमार लगभग चार वर्षों से देव अंचल कार्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. अच्छे स्वभाव के साथ-साथ मिलनसार व्यक्ति होने की वजह से उनकी एक अलग पहचान थी. शोकसभा में प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश लाल, एमो सीटू सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र सिंह, आईटी सहायक दीपक कुमार, राजस्व कर्मचारी रजनीश कुमार, संतोष कुमार इंद्रजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार, विशाल कुमार, अविनाश कुमार, प्रखंड नाजिर शशि कुमार, सहायक मनोज कुमार सिन्हा, कार्यपालक सहायक दीपक कुमार, तरन्नुम, प्रेम कुमार, डाटा ऑपरेटर जितेंद्र कुमार, अश्विनी कुमार, अंचल अमीन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel