23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदा लाइन नहर से सटे गांवों में खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक, किसानों ने उठायी जमीन से नहर के जल स्तर तक की समस्या

जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक

किसानों ने उठायी जमीन से नहर के जल स्तर तक की समस्या दाउदनगर. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने सिंचाई विभाग के आइबी में किसानों को साथ बैठक की. इसमें जल संसाधन विभाग के अपर सचिव कुमार देवेंद्र प्रौज्जवल एवं सिंचाई प्रमंडल पटना के अभियंता प्रमुख अवधेश कुमार ने किसानों की समस्याओं को सुना. उनके सुझाव भी सुने गये. मौके पर मॉनीटरिंग प्रमंडल 11 के कार्यपालक अभियंता गजेंद्र शर्मा, सिंचाई प्रमंडल दाउदनगर के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन भी मौजूद थे. किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने व नहरों के संचालन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें अरवल, मेहंदिया, कलेर, हसपुरा, ओबरा, बारुण, दाउदनगर के किसान शामिल होकर उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी सिंचाई संबंधित समस्याएं रखी. आवश्यक सुझाव भी दिये गये. मौके पर सिंचाई विभाग के दाउदनगर के सहायक अभियंता संतोष कुमार, खरांटी के सहायक अभियंता शेष राम, अगनूर के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार, जेई बलजीत कुमार, शशि शेखर, अतिकाय कुमार, प्रेम प्रकाश, सोनू कुमार, रविरंजन कुमार, विक्रम कुमार वर्मा, उपेंद्र कुमार गुप्ता व संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे.

किसानों ने रखीं समस्याएं

बारुण प्रखंड के धनगाई से आये किसानों ने कहा कि पटना मेन कैनाल से निकली चंदा लाइन नहर से सटे गांवों में खेतों तक पानी पहुंचना मुश्किल है. इसलिए नहर के दोनों बगल उत्तर और दक्षिण सुरक्षा दीवार आवश्यक है. दोनों बगल पटना लाइन से नाली है, जो देखने के लायक भी नहीं है. धनगाई का मुख्य पटवन उसी के जरिये होता है. गांव से पूरब चहका भी स्थिति जीर्णशीर्ण है. किसान सिकंदर कुमार सत्यम, मुकेश कुमार, उपेंद्र प्रजापत, मनोज कुमार शर्मा, कमल नयन सहित अन्य किसानों ने समस्या का समाधान कराने की मांग करते हुए कहा कि इस समस्या की ओर न तो जनप्रतिनिधि का ध्यान है और न अधिकारियों का. हसपुरा के अमझर शरीफ पंचायत से पहुंचे किसानों ने कहा कि कोचहासा नहर का जल स्तर खेती योग्य जमीन के स्तर से नीचे होने के कारण सिंचाई करना कठिन हो गया है. किसान किसी तरह खेतों तक पानी पहुंचाने को विवश है. इस संबंध में सिंचाई प्रमंडल और जल संसाधन विभाग को कई बार पत्राचार किया गया है. सीआर (क्रॉस रेगुलेटर) निर्माण की मांग कई वर्षों से लंबित है. किसान रामाकांत शर्मा ने कहा कि अपर सचिव से मिलकर इस गंभीर समस्या से उन्होंने अवगत कराया है. आश्वस्त किया गया है कि पत्राचार आगे तक पहुंच चुका है और समस्या समाधान की दिशा में कार्रवाई होगी. इसी तरह करीब आधा दर्जन से भी अधिक किसानों द्वारा कार्यपालक अभियंता के समक्ष समस्या, शिकायत और सुझाव रखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel