गैर सरकारी व सरकार से मिलने वाले अधिकार के बारे में जानकारी दी
प्रतिनिधि, ओबरा.
मंगलवार की देर शाम ओबरा प्रखंड के दिव्यांगों ने बैठक पर समस्याओं पर चर्चा की. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महाराणा प्रताप सिंह तथा संचालन राज्य को-ऑर्डिनेटर अक्षय प्रजापति ने किया. इस दौरान बड़ी संख्या में प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से दिव्यांग मौजूद रहे. उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से गैर सरकारी व सरकार से मिलने वाले अपने अधिकार के बारे में जानकारी दी. साथ ही अपनी बातें भी रखीं. दिव्यांगों का कहना था कि जो उन्हें मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है. उनके अधिकार के साथ खिलवाड़ हो रहा है. स्वयं सहायता समूह से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए. दिव्यांग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं, जिससे पूरा परिवार परेशान है. तमाम दिव्यांगों ने एक स्वर में कहा कि अपने अधिकार के लिए हमें अब लड़ना होगा. दिव्यांगों ने कहा कि अपनी समस्याओं से सरकार को ध्यान दिलाया जायेगा. यदि सरकार उनकी सुविधाओं पर ध्यान नहीं देती है, तो आगे की रणनीति बनायी जायेगी. राज्य को-ऑर्डिनेटर अक्षय प्रजापति ने कहा कि दिव्यांग अपने अधिकार को लेकर रहेंगे. यदि सरकार हमारी मांगें पूरी नहीं करती हैं, तो निश्चित रूप से इसके लिए धरना- प्रदर्शन का रुख अख्तियार किया जायेगा. मौके बिहार दिव्यांग अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष सुखराम, नीलम कुमारी, रंजीत कुमार, गीता कुमारी, रीता कुमारी, माया कुमारी, बद्री पासवान, कृष्णनंदन पासवान, रामनंदन तिवारी, चंद्रशेखर पासवान, विजेंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य आशा देवी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है