24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बढ़ते तापमान के साथ बढ़ रही बीमारियां, अस्पतालों में बढ़ी भीड़

शुक्रवार को देव में तापमान 42 डिग्री पर बना रहा. भीषण गर्मी के कारण इलाके के लोगों का हाल बेहाल है

देव. जिले में लगातार कई दिनों से लोगों को तेज धूप व ऊमस भरी गर्मी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच शुक्रवार को देव में तापमान 42 डिग्री पर बना रहा. भीषण गर्मी के कारण इलाके के लोगों का हाल बेहाल है. 10 बजे दिन में लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. प्रचंड गर्मी ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. इस भीषण गर्मी के दौरान लोगों को तंग होना पड़ रहा है. तापमान 42 डिग्री पर होने के कारण घरों में लगे पंखे और कूलर भी जवाब दे रहे है. इलाके के लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिन के अंदर ही मौसम में इस कदर से बदलाव आया कि अभी चार दिन पहले बारिश हुई थी और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि ग्रामीण बाजारों में बहुत जरूरी होने पर ही सुबह तेज धूप होने से पहले लोग सामान की खरीदारी करने पहुंचते है और जरूरत की सामग्री खरीदकर अपने घर वापस आ जाते हैं. लोगों ने बताया कि ऐसी स्थिति में सुबह 10 बजे के बाद बदन झुलसा देने वाली धूप व गर्मी से परेशानी बढ़ जाती है. तेज धूप व भीषण गर्मी से ग्रामीण सड़कों पर सुबह 10 बजे के बाद सन्नाटा पसर जा रहा है. इस बीच अन्य कार्यों से भ्रमण करने वाले दुपहिया वाहनों पर सवार लोग ही सड़कों पर अपने चेहरे को पूरी तरह से गमछा से ढंक कर नजर आते हैं. वहीं इस गर्मी से छोटे-छोटे बच्चों व बुजुर्गों को भी खासे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में प्रतिदिन आने वाले रोगों में से 60 फीसदी मौसमी बीमारी से रोगी मिल रहे हैं. बच्चा से लेकर बुजुर्गों और महिलाएं मौसमी बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. सबसे अधिक स्कूली बच्चों की परेशानी बढ़ी है. साढ़े छह बजे सुबह से दोपहर बारह बजे तक स्कूल से लौटने के दौरान स्कूली बच्चे गर्मी के चपेट में आ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel