प्लस टू उच्च विद्यालय बसडीहा कलां में 76वां वन महोत्सव का आयोजन फेसर. सदर प्रखंड के फेसर स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय बसडीहा कलां में मंगलवार को 76वां वन महोत्सव आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डीएम श्रीकांत शास्त्री, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल व जिला वन पदाधिकारी रूचि सिंह ने कार्यक्रम का उद़घाटन किया. उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधारोपण करने एवं पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए प्रेरित भी किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा नौ की खुशी विश्वकर्मा ने प्रथम, कक्षा 10 की अर्चना शर्मा ने द्वितीय तथा कक्षा नौ की आयुषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, निबंध प्रतियोगिता में कक्षा नौ की गुड़िया कुमारी को प्रथम, कक्षा 10 के संदीप कुमार सिंह को द्वितीय तथा कक्षा नौ के अंकित कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. उक्त सभी विजयी प्रतिभागियों को डीएम, एसपी व डीएफओ द्वारा साइकिल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया. साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों एवं उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण व पौधारोपण के महत्व से अवगत कराया गया. मौके पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी मनोज कुमार मिश्रा, वनपाल राजीव कुमार, पुष्पमाला, वनरक्षी मो सबीर, सोनू कुमार पांडेय, अवतार कुमार, प्रिंस कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, कुंदन कुमार, सुषमा साह, राधा कुमारी, गजेंद्र कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है