22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान बंद मिला लिफ्ट

अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने लिया व्यवस्था जायजा

अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ने लिया व्यवस्था जायजा

औरंगाबाद ग्रामीण. सोमवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य व कुटुंबा के पूर्व विधायक ललन भुइंया ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित नौ मंजिला भवन का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान वे लिफ्ट जांच करने के लिए पहुंचे, लेकिन लिफ्ट बंद मिला. वैसे कुछ दिन पहले ही लिफ्ट का शुभारंभ किया गया था और शुरू होते ही बंद पड़ गया है. जब संबंधित अधिकारियों से बात की गयी, तो पता चला कि जिस कंपनी के तहत लिफ्ट लगाया गया है उसने कनेक्शन काट रखा है. कनेक्शन बहाल करने के लिए बिलिंग करा कर भी दिया गया है. इसके बाद उन्होंने परिसर में मौजूद लोगों से हाल जाना और उनकी समस्याएं सुनी. कुटुंबा के एक मरीज को कई घंटों से एंबुलेंस नही मिल रहा था तो उन्होंने अविलंब डीएस को निर्देश दिया. इसके बाद डीएस ने एंबुलेंस की टीम से बात की और एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी. इसके बाद परिजन मरीज को लेकर बेहतर इलाज के लिए पटना चले गये. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उनसे हाल जाना. ललन भुइंया ने बताया कि पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग में काफी सुधार हुआ है. 2005 के पहले लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराने जाने से डरते थे. जब से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार आयी है तब से स्वास्थ्य सेवा में सुधार हुआ है. सदर अस्पताल में जो भी कमिया है इसका ख्याल रखा जा रहा है. कुछ लोगों ने डॉक्टरों की लापरवाही की बात बतायी. कहा कि जिन डॉक्टरों की लापरवाही सामने आ रही है, उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि जो डॉक्टर ड्यूटी से लापता है, उनसे गायब रहने का स्पष्टीकरण पूछा जायेगा और दोषी पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

एससी-एसटी छात्रावास में छात्रों के साथ बैठकर खाया खाना

अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य ललन भुइंया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एससी-एसटी छात्रावास में छात्रों के साथ बैठकर खाना खाया. इससे पूर्व उन्होंने वहां पढ़ाई करने और रहने वाले विद्यार्थियों से बातचीत की. उन्होंने शिक्षकों से भी बातचीत की. कहा कि यहां की सुविधा बहुत बेहतर है. निरीक्षण के दौरान कोई खामियां नहीं पायी गयी. छात्रों के साथ खाना खाने के दौरान बेहतर लगा. सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार सिंह, डीएस डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel