27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहर का बेहतर संचालन व अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का हो रहा प्रयास

उत्तर कोयल नहर के विभिन्न प्रमंडल के अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक

उत्तर कोयल नहर के विभिन्न प्रमंडल के अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक औरंगाबाद/अंबा. उत्तर कोयल नहर के विभिन्न प्रमंडल में अधिकारियों ने किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान सिंचाई को लेकर समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने व बेहतर तरीके से नहर का संचालन करने से संबंधित चर्चा की गयी. अंबा प्रमंडल में बैठक की अध्यक्षता कार्यपालक अभियान उमेश कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर बैठक आयोजित की गयी है. नहर के बेहतर संचालन में आप सभी किसानों का सहयोग जरूरी है. विभाग द्वारा ससमय पर्याप्त मात्रा में नहर का पानी खेतों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से तातील व्यवस्था लागू की गयी है. इसमें किसी तरह की समस्या हो तो हमें अवगत कराएं. सिंचाई से संबंधित का समस्या के समाधान को लेकर पहल की जायेगी. उन्होंने किसानों से सिंचाई से जुड़ी विभिन्न समस्या एवं चुनौतियों से संबंधित सुझाव मांगा. इस क्रम में कई किसानों ने माइनर की सफाई एवं जगह-जगह पर पानी पहुंचाने में हो रही समस्या से अवगत कराया. बैठक में सहायक अभियंता उमाशंकर, राज कुमार, कनीय अभियंता चंदन कुमार, मेराज आलम, शांति भूषण, अरमान हुसैन, अभिषेक शेखर, अविनाश सुमन, अंकित कुमार, नादिर हुसैन व निरंजन कुमार शामिल थे. कार्यपालक अभियंता ने सभी संबंधित सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को किसानों समस्या समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरसात में माइनर का पूर्ण रूप से सफाई करना संभव प्रतीत नहीं होता है, परंतु जरूरत के अनुसार मौसमी मजदूर द्वारा कार्य कराया जायेगा. बैठक में किसानों विनोद यादव, मनीष यादव, विन्धयाचल सिंह, बलराम यादव, अरुण पासवान, राहुल कुमार, दिलवर यादव, विक्की कुमार, अजय दूबे आदि उपस्थित थे. विभाग के इस पहल से किसानों में हर्ष व्याप्त है. नहर से संबंधित समस्या को किसान विभागीय अधिकारियों के समक्ष नहीं रख पाते थे. ऐसे में विभाग द्वारा किसानों के साथ बैठक किए जाने से किसानों को अपनी समस्या रखने में सहूलियत हुई है. किसानों ने कहा कि विभाग का यह बेहतर पहल है. इससे सिंचाई सुविधा बेहतर होने की उम्मीद जगी है. इधर नवीनगर, औरंगाबाद समेत अन्य प्रमंडल में भी कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में बैठक कर किसानों से विचार- विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel