27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यशाला में बूथ सशक्तीकरण पर जोर, नेताओं ने गिनायी सरकार की उपलब्धियां

प्रखंड क्षेत्र के बारियावां व ढोंगरा गांव के बूथ पर शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने कार्यशाला आयोजित किया

कुटुंबा. प्रखंड क्षेत्र के बारियावां व ढोंगरा गांव के बूथ पर शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने कार्यशाला आयोजित किया. बैठक की अध्यक्षता बरिआवां गांव में पंचायत अध्यक्ष पंकज सिंह व तेलहारा पंचायत अध्यक्ष संतन सिंह ने किया. कार्यशाला के मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बुथ सशक्तीकरण पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर कायम है. सरकार फर्जी वोटर को बाहर निकालने के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का समर्थन करता है. चुनाव आयोग के इस कार्य से फर्जी वोटर बाहर निकलेंगे व वास्तविक वोटर यथावत बने रहेंगे. मतदाता पुनरीक्षण में अगर किसी का नाम छूट गया हो अथवा हट गया हो तो उसके लिए समय निर्धारित किया गया है. आप अपने नाम को जोड़वा सकते हैं या जरूरत के अनुसार सुधार करवा सकते हैं. मंडल अध्यक्ष बताया कि कर्मा बसंतपुर व तेलहारा पंचायत के सभी बूथों की कमिटी बना ली गयी है.अगामी विधान सभा चुनाव में बुथ जीतने की कोशिश जारी है. इसके बाद विधान सभा जीतेगें. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. इस दौरान भाजपा नेताओ ने एक-एक कर सरकार के उपलब्धियों को गिनाया. कहा है वर्तमान में कोई ऐसा आदमी नहीं रह गया है जिसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. मौके पर मंडल उपाध्यक्ष पंकज सिंह, पूनम देवी, संगठन मंत्री अजीत गुप्ता, बीएलए 2 प्रेमशंकर सिंह, विपुल कुमार सिंह, मनीष कुमार, रंजय कुमार सिंह, राम स्वरूप सिंह, रविरंजन सिंह, मंजीत कुमार सिंह, गिरीश सिंह, रंजीत कुमार सिंह, प्रवीण सिंह इंद्रजीत सिंह शैलेन्द्र सिंह, कालिका सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel