27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित

लखपति दीदी योजना के तहत्त स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेगी दीदियां

लखपति दीदी योजना के तहत स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बनेगी दीदियां कुटुंबा. देश के विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उनको आर्थिक व सामाजिक स्तर पर सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार लखपति दीदी योजना का संचालन कर रही है. ये बातें पीएनबी के सर्किल अफसर विशाल कुमार ने कही. वे गुरुवार को पीएनबी कुटुंबा में लखपति दीदी योजना के तहत लोन का वितरण कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त योजना के तहत स्वरोजगार कर जीविका दीदियां आत्मनिर्भर बनेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश भारती ने किया. उन्होंने बताया कि पीएनबी कुटुंबा द्वारा 50 जीविका दीदियों के बीच घरेलू लघु उद्योग संचालन करने के लिए लोन दिया जाना है. इसमें 23लोगो के बीच एक-एक लाख यानी 23 लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि लखपति दीदी योजना के जरिए महिलाओ को स्कील डेवलपमेंट होगा. इस योजना के लाभ लेने के लिए लाभुको को स्वयं सहायता समूह से जुड़ने की जरूरत है. आवेदन की प्रकिया बहुत सहज है. योजना के लाभ लेने में जीविका दीदियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है. लोन लेकर जीविका दीदियां जीविकोपार्जन के लिए लिए तरह-तरह के रोजगार पशुपालन, मुर्गी पालन, मशरूम उत्पादन, डेयरी, कृषि कार्य, सत्तु, पापड़, सोंस, आचार आदि लघु कुटीर उद्योग अपने घरों मे स्थापित कर सकती है. बहुत ही कम ब्याज पर लोन लेने की सुविधा है. एग्रीकल्चर अफसर अमित कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी लखपति दीदी योजना के सफल बनाने में पीएनबी सराहनीय पहल कर रहा है. योजना के बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है. इस क्रम में महिलाएं बैकिंग व मोबाइल वॉलेट, कंप्यूटर आदि आधुनिक तकनीक क उपयोग सिखती है. उन्होंने बताया कि लखपति योजना का उद्देश्य महिलाओं को ग्लोबल मार्केट से जोड़कर उनके उत्पादन को गांव से लेकर बाहरी बाजारों में प्रस्तुत करना है. दूसरे तरफ उपभोक्ता को स्थानीय स्तर पर बड़ी सहजता से दैनिक खर्च की आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है. मौके पर बैंक अफसर अजीत कुमार, रीना कुभारी, मंटू कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel