22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्पाद पुलिस पर युवक की पिटाई का आरोप, जख्मी युवक का चल रहा इलाज

पिटाई से गंभीर रुप से जख्मी युवक भखरुआं गया रोड स्थित वी-मार्ट के पीछे के निवासी अभिषेक राज उर्फ अटल का इलाज संवाद भेजे जाने तक भखरुआं औरंगाबाद रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है

दाउदनगर . मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग औरंगाबाद जिले में हमेशा सुर्खियों में रह रहा है. इस बार मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना दाउदनगर की पुलिस पर एक युवक की जमकर पिटाई करने का आरोप लगा है. पिटाई से गंभीर रुप से जख्मी युवक भखरुआं गया रोड स्थित वी-मार्ट के पीछे के निवासी अभिषेक राज उर्फ अटल का इलाज संवाद भेजे जाने तक भखरुआं औरंगाबाद रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना नवरतन चक से संसा जाने वाली रोड में शनिवार की सुबह की बतायी जाती है. जख्मी युवक के परिजनों ने मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना की सब इंस्पेक्टर ओमी कुमारी और चार-पांच पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. परिजनों का कहना है कि युवक बाइक से गया जा रहा था. इसी दौरान दो बाइक पर सिविल ड्रेस में मुंह बांधे हुए उत्पाद विभाग के दो पुलिसकर्मी और एक स्कॉर्पियो पर सवार सब इंस्पेक्टर तथा अन्य पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. बाइक सवार पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट की. इसके बाद उसे स्कार्पियो वाहन पर लाया गया. इन लोंगो का आरोप है कि मद्य निषेध एवं उत्पाद थाने में भी युवक के साथ मारपीट की गयी, जिससे युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया और बेहोश हो गया. युवक के मामा दीनू यादव ने बताया कि अभी युवक का इलाज कराया जा रहा है. इसकी लिखित शिकायत संबंधित पदाधिकारियों से की जायेगी और दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया जायेगा.

पुलिस ने किया मारपीट करने से इन्कार

मद्य निषेध एवं उत्पाद थाना दाउदनगर के थानाध्यक्ष दानी प्रसाद ने युवक के साथ मारपीट करने के आरोपों से इन्कार किया है. उन्होंने कहा कि युवक अभिषेक राज उर्फ अटल थाना कांड संख्या 202/25 का नामजद आरोपित है. एक स्थान से 36 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया था. इसी मामले में वह आरोपित है और फरार चल रहा था. सब इंस्पेक्टर ओमी कुमारी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी में निकली थी कि अचानक युवक पर नजर पड़ गयी. भागने के क्रम में नवरतन चक से संसा जाने वाली सड़क पर वह बाइक से गिर गया. इसके बाद फिर उठकर भागने लगा. उसे पकड़ कर थाना लाया गया. कुछ देर बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे रेफर कर दिया गया. परिजनों के आग्रह पर निजी हॉस्पिटल में युवक का इलाज चल रहा है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि युवक के साथ किसी प्रकार की मारपीट की घटना नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel