Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में महाकुंभ से लौट रहे एक परिवार की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनुआ के पास हुए इस हादसे में कार सवार सभी आठ लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना रविवार सुबह की है.
घायलों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के सेवतर गांव निवासी राजीव रंजन, चैतन्य राज, प्रिया कुमारी, श्यामा कुमारी, खुशबू कुमारी, दिनेश कुमार, विपिन कुमार और गाड़ी के चालक सूरज कुमार शामिल है.
ड्राइवर को झपकी लगने के बाद अनियंत्रित हुई कार
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि सभी लोग संगम स्नान के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में जाने के लिए शुक्रवार की रात निकले थे. पूरा परिवार घर से कार रिजर्व कर महाकुंभ में गया था. महाकुंभ में संगम स्नान के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे. इसी बीच रविवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनुआ के पास चालक की आंख झपकी और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई.
ब्लास्ट हो गया कार का टायर
अनियंत्रित कार जब सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ी तो कार का टायर ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग कार में फंसे हुए थे तो कुछ सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में गरजेंगे पीएम मोदी तो पूरे बिहार में बनेगा माहौल, किसान रैली से कल चुनाव का शंखनाद करेगी भाजपा
घायलों का चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया. जानकारी मिली है कि कुछ घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: पटना के मिठाई दुकान में लगी भीषण आग को बुझाने में स्टाफ की मौत, दम घुटने और जलने से गयी जान