24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रौंदी गयी फसलों का मुआयना करने पहुंचे किसान नेता

भारतमाला परियोजना के लिए पांडेय कर्मा और इगुनी डीहबार गांव में धान की फसल पर चला था ट्रैक्टर

भारतमाला परियोजना के लिए पांडेय कर्मा और इगुनी डीहबार गांव में धान की फसल पर चला था ट्रैक्टर

नवीनगर. भारतमाला परियोजना में बिना मुआवजा दिये पिछले दिनों सैकड़ों बीघा में रौंदी गयी फसलों का मुआयना करने संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश स्तरीय दर्जनों नेता पांडेय कर्मा और इगुनी डीहबार गांव पहुंचे. किसान नेताओं ने सरकारी अधिकारियों और पीएनसी कंपनी की घोर भर्त्सना करते हुए सरकार की फिरंगी नीतियों के खिलाफ कड़ी निंदा की. नेताओं ने पूरे बिहार में हो रहे भूमि अधिग्रहण को अन्यायपूर्ण और नीति विरुद्ध बताया. किसानों ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में सरकार का जो अन्यायपूर्ण रवैया है उसके खिलाफ पूरे बिहार के किसान 25 अगस्त को पटना में मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले गुरुवार व शुक्रवार को प्रशासन द्वारा पांडेय कर्मा व इगुनी डिहबार गांव में सैकड़ों बीघा में लगे धान के फसल को ट्रैक्टर से रौंदवा दिया गया था. फसल बर्बाद होने से पूरे क्षेत्र के किसानों में सरकार के खिलाफ काफी रोष हैं. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी दिनेश कुमार सिंह, बिहार राज्य दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह, बक्सर से प्रभावित किसान मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, सचिव ब्रजेश राय, किसान संघर्ष मोर्चा कैमूर के महासचिव पशुपति नाथ सिंह गांव पहुंचे. दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि यह भूमि अधिग्रहण पॉलिटिकल एजेंडा के रूप में किया जा रहा है. यहां के अधिकारी कंपनी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें किसानों के नफा नुकसान से कोई मतलब नहीं है.

सरकार किसानों को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रही काम

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि किसान को बिना मुआवजा दिये किसान की जमीन नहीं ले सकते. बिहार राज्य दुग्ध उत्पादक संघ के अध्यक्ष अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि कॉर्पोरेट का मित्र सरकार पूरे बिहार में किसानों के साथ रोज रोज नया नया षड्यंत्र करके किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. किसान खेतिहर मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने कहा कि जिस तरह से लड़ाई के दम पर बक्सर में हमने किसानों के ढाई सौ बीघा जमीन को बचाने का काम किया है उसी तरह से हम औरंगाबाद के किसानों के हक के लिए लड़ाई लड़ेंगे. सरकार नहीं मानेगी तो हम बक्सर की तरह यहां भी अनिश्चित कालीन धरना देंगे. मौके पर संयोजक वशिष्ठ प्रसाद सिंह, राज कुमार सिंह, किसान नेता नरेंद्र राय, पप्पू तिवारी, विक्की सिंह, किसान अनिरुद्ध पांडेय, मनोज पांडेय ,गुप्तेश्वर यादव, अमरेंद्र पांडेय, वैंकटेश पांडेय, कामता पांडेय, नीतीश पांडेय आदि लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel