24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफार्मर से अचानक निकलने लगे आग के गोले, अफरा-तफरी का रहा माहौल

पास में रहे होर्डिंग बैनर जलकर राख, तत्परता से बुझी आग

पास में रहे होर्डिंग बैनर जलकर राख, तत्परता से बुझी आग

औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के पिपरडीह मोड़ के समीप सड़क किनारे लगे ट्रांसफाॅर्मर में अचानक आग लग गयी. चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और ट्रांसफाॅर्मर के आसपास लगे बैनर, होर्डिंग और अन्य सामग्री उसकी चपेट में आ गये. मौके पर रहे दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों में दहशत फैल गयी और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक आग की लपटें उठनी शुरू हुईं तो स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड और संबंधित विभागों को इसकी सूचना दी. फायर ब्रिगेड की टीम समय पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. हालांकि इससे पहले ही स्थानीय लोगों ने हिम्मत और सूझबूझ दिखाते हुए आग बुझाने की कोशिशें शुरू कर दी थीं. काफी मशक्कत व समन्वय के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया.

ट्रांसफार्मर के आसपास सब कुछ जल कर खाक

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में ट्रांसफार्मर के पास लगे सभी बैनर और होर्डिंग जलकर राख हो गए. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो पास में स्थित दुकान और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी इसकी चपेट में आ सकते थे, जिससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था.

बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के बाद बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं. उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर लगे ट्रांसफाॅर्मरों की नियमित जांच और रख-रखाव बेहद जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस दिशा में सख्त कदम उठाए.

फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना

पुरानी जीटी रोड पर उक्त चौक एक व्यस्त चौराहा है, जहां दिनभर भारी ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में इस प्रकार की आगजनी से बड़ी जनहानि हो सकती थी. गनीमत रही कि आग समय रहते बुझा दी गयी और किसी जान का नुकसान नहीं हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस व फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel