हसपुरा.
हसपुरा थाना क्षेत्र के टाल पंचायत के फतेगंज गांव में जमीन व रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प व फायरिंग होने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली कि इस घटना में 70 वर्षीय रिटायर्ड फौजी रामस्वरूप सिंह व 34 वर्षीय युवक उज्ज्वल कुमार को गोली लगने से घायल हुए है. घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी हसपुरा में भर्ती कराया गया. हालांकि, डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि फतेगंज में रास्ते में ओटा बनाने व जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में गोलीबारी हुई है, जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. अस्पताल से फर्द बयान आते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने बताया कि रामस्वरूप सिंह एवं चंदन पटेल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, बताया जाता है कि फतेगंज में रास्ता में ओटा बनाने को लेकर रिटायर्ड फौजी रामस्वरूप सिंह एवं उनके पट्टेदार चंदन पटेल के बीच जमीनी विवाद मामला पहले से चलते आ रहा है. रामस्वरूप सिंह बुधवार को रास्ता में ओटा बना रहे थे जिसे लेकर पट्टेदार चंदन पटेल ने मना किया. पहले तू-तू मैं-मैं हुआ और फिर गोली चली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है