24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झंडोत्तोलन का समय निर्धारित, प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में हुई बैठक

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में हुई बैठक दाउदनगर. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ अमित राजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. मौके पर एसडीपीओ अशोक कुमार दास, डीसीएलआर प्रणव कुमार, बीडीओ मो जफर इमाम, सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे. बैठक में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. मुख्य समारोह परेड ग्राउंड में होगा, जहां एसडीओ द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. बिहार पुलिस और स्काउट गाइड द्वारा परेड किया जायेगा. विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया. 15 अगस्त को सुबह में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. प्रभातफेरी के लिए ऐसे रुटों का निर्धारण किया जाये, जहां जलजमाव नहीं हो. डायट परेड ग्राउंड मैदान पर स्थानीय बालिका खिलाड़ियों के बीच महिला फुटबॉल मैच और प्रशासन एकादश व नागरिक एकादश के बीच फैंसी फुटबॉल मैच कराने का निर्णय लिया गया. इससे पहले नौ से 13 अगस्त तक प्रखंड एवं अनुमंडल स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसके अंतर्गत दौड़, हाई जंप, लॉंग जंप सहित अन्य प्रतियोगिताएं होंगी. रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया. एसडीओ ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता का थीम मतदाता जागरूकता भी होना चाहिए.साफ-सफाई की जवाबदेही नगर पर्षद को दी गयी. मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, विधिक संघ के महासचिव धर्मेंद्र सिंह, अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह, शशिभूषण सिंह, अरुण मंडल, राजू कुमार, सत्येंद्र कुमार, वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा, बसंत कुमार, दयानंद शर्मा, शिक्षाविद इ विद्यासागर आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel