मदनपुर.
एसटीएफ एवं मदनपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाते हुए एक हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान गया जिले के सुहैल सलैया थाना अंतर्गत निमिया रेहड़ा (विराज) निवासी अखिलेश भुइंया उर्फ अमरेश भुइंया के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर कई वर्षों से फरार नक्सली अखिलेश भुइंया को इमामगंज इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उसके ऊपर मदनपुर थाना कांड संख्या -52/19 के अंतर्गत नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने एवं 17 सीएल एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पुलिस फरार चल रहे नामजद नक्सलियों की धड़-पकड़ करने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है