गोह.
गोह थाना क्षेत्र के जाजापुर गांव में बुधवार की देर रात सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना रफीगंज-गोह मुख्य पथ स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जहां सड़क पार कर रहे युवकों को तेज रफ्तार में आ रही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया. घायलों की पहचान जाजापुर गांव निवासी रामानंद विश्वकर्मा के पुत्र दिलीप विश्वकर्मा, श्याम नारायण साव के पुत्र मनोज कुमार व प्रमोद ठाकुर के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे तीनों युवक टहलते हुए सड़क पार कर रहे थे, तभी रफीगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया गया, वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है