22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमियों को दूर कर नल जल योजना का शीघ्र चालू करने का निर्देश

ओबरा में बीस सूत्री की पहली बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

ओबरा में बीस सूत्री की पहली बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा प्रतिनिधि, ओबरा. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की पहली बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विनोद कुमार ने की. संचालन बीडीओ मो यूनुस सलीम ने किया. बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी व बीस सूत्री के सभी सदस्य शामिल हुए. इस दौरान प्रखंड परिसर में बीस सूत्री कार्यालय का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया. बैठक में आंगनबाड़ी में हो रही अनियमितता का मुद्दा सदस्यों ने उठाया. नल जल योजना के तहत लगाये गये नलों के बंद होने पर चर्चा की गयी. पीएचइडी विभाग को अविलंब कमियों को दूर कर नल जल को चालू करने का निर्देश दिया गया. जनवितरण प्रणाली के लाभुकों को प्राप्ति रसीद नहीं मिलने की शिकायत पर एमओ को इस दिशा में कार्रवाई करने को कहा गया. जीविका द्वारा चलाये जा रही योजनाओं पर भी चर्चा की गयी. वहीं, बैंक द्वारा बकाया कृषि लोन की वसूली नहीं करने का मुद्दा भी सदस्यों ने उठाया. बैठक के दौरान सभी विभागों में भ्रष्टाचार व्याप्त होने की बात पुरजोर तरीके से उठाया गया. इस पर अध्यक्ष ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अगर अगली बार से इस तरह की शिकायतें जनता द्वारा आती है, तो संबंधित विभाग को पत्र भेजा जायेगा. अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बीस सूत्री का गठन के बाद पहली बैठक हुई. सदस्यों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. अगले सत्र से पहले अगर पदाधिकारी द्वारा अनियमितता में सुधार नहीं किया गया, तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा. बैठक के दौरान जो भी समस्या सामने आयी है, उसके लिए बीडीओ, बीपीआरओ एवं सीओ के साथ एक टीम गठित कर उसका निदान कराया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष संजय कुमार, प्रमुख शकुंतला देवी, बीडीओ मो यूनुस सलीम, सीओ हरिहरनाथ पाठक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विक्रम कुमार सिंह, बीपीआरओ विकास कुमार, बीएओ राजेश रंजन, प्रभारी बीईओ जूही कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक विकास शंकर, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, सदस्य जयकुमार जानी, नागमणि वर्मा, प्रवीण शर्मा, जावेद सिद्दीकी, उर्मिला देवी, ललन कुमार, मनोज कुमार पांडेय, कृष्णानंद शर्मा, रामेश्वर सिंह, मनोज कुमार, अंजू देवी, रंजीत भगत, महामाया ठाकुर आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel