24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों को लोजपा नेता का मिला समर्थन

उत्तर कोयल नहर के कुटकुट डैम में फाटक लगाने की मांग को लेकर 150वें दिन किसानों का धरना-प्रदर्शन रहा जारी

उत्तर कोयल नहर के कुटकुट डैम में फाटक लगाने की मांग को लेकर 150वें दिन किसानों का धरना-प्रदर्शन रहा जारी रफीगंज. रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में उत्तर कोयल नहर के कुटकुट डैम में फाटक लगाने व मगध के किसानों के खेतों में पानी लाने को लेकर धरना पर बैठे किसानों को लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह ने समर्थन देते हुए हौसला बढ़ाया. उन्होंने सभी धरनार्थियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. लोजपा नेता ने कहा कि उतर कोयल नहर का पानी लाना अति आवश्यक है. भारत में 65 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर हैं. किसानों द्वारा उपजायी सामग्री को सभी लोग उपयोग कर रहे हैं. क्षेत्र में खुशियाली और हरियाली होगी तभी किसानों की स्थिति ठीक होगी. यहां के किसान शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं. सभी जनप्रतिनिधियों को दल से उठकर और एकजुट होकर किसानों के धरना-प्रदर्शन में सहयोग करना चाहिए. प्रयास करने वालों की हार नहीं होती. नहर का पानी लाने तक आंदोलन जारी रहेगा और हर तरह का सहयोग करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर किसानों की समस्या से अवगत करायेंगे. ज्ञात है कि किसानों का धरना-प्रदर्शन 150 दिन से जारी है. अध्यक्षता लडू खान, तुलसी यादव एवं संचालन सिद्धी यादव एवं सत्येंद्र यादव ने किया. इस मौके पर शिवनंदन यादव, भोला वर्मा, लालधारी चौधरी, पूर्व मुखिया भोला चौधरी, उमेश पासवान, पंस मंटू शर्मा, आनंद कुमार, कमलेश यादव, उमेश सिंह मेहता, विशुनदेव यादव, जयप्रकाश प्रजापत, अवधेश पासवान, अरुण कुमार, उमेश पासवान, मुनारिक यादव, विरेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel