24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो व ऑटो की टक्कर में एक दर्जन से अधिक घायल

औरंगाबाद: जिले के तमसी मोड़ के पास रविवार को एक बोलेरो व ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग अपने घर से दो ऑटो पर सवार होकर अंबा सतबहिनी मंदिर स्थित आद्रा मेला घूमने के लिए जा रहे थे.

औरंगाबाद, मनीष कुमार: जिले के कुटुंबा प्रखंड के तमसी मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो व ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना में ऑटो सवार करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मोहरी इटवा गांव निवासी 40 वर्षीय दिनेश साव, दिनेश साव की 35 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी, टूना साव की 13 वर्षीय पुत्री चंदा कुमारी, रविंद्र साव की 16 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी, महेश साव की 14 वर्षीय पुत्री जूही कुमारी, रविंद्र साव की 40 वर्षीय पत्नी मीना देवी, सिनेश साव की 15 वर्षीय पुत्री प्रभा कुमारी, दिनेश साव की 11 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी सहित अन्य लोग शामिल है. 

आद्रा मेला घूमने जाते समय घटी घटना

घटना रविवार की दोपहर की बताई जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायलों के परिजनों ने बताया कि सभी लोग अपने घर से दो ऑटो पर सवार होकर अंबा सतबहिनी मंदिर स्थित आद्रा मेला घूमने के लिए जा रहे थे. एक ऑटो पर घर की सभी महिलाएं व बच्चियों सवार थी. वहीं दूसरे ऑटो पर सभी पुरुष सवार थे. सभी महिलाओं व बच्चियों को आद्रा मेला घूमने जाना था. वहीं दूसरे ऑटो पर सवार कुछ लोगों को कहीं दूसरे जगह जाना था तो कुछ लोगों को भी आद्रा मेला घूमने जाना था. जैसे ही महिलाओं व बच्चियों वाला ऑटो कुटुंबा प्रखंड के तमसी मोड़ के समीप पहुंचा, तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने ऑटो में टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर ही ऑटो पलट गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुछ की हालत गंभीर 

इस घटना में कुछ महिलाएं व बच्चियां ऑटो के नीचे दब गई. इसके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को ऑटो से हटाकर अलग किया. थोड़ी देर बाद ही दूसरे ऑटो पर सवार अन्य परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पता चला कि सदर अस्पताल से भी डॉक्टरों ने कुछ घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन घायलों को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गयाजी चले गए. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav: बिहार की राजनीति में हुई नई पार्टी की एंट्री, हेलीकॉप्टर बाबा ने बनाई ‘वीवीआईपी’

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel